कोरोना के कहर के बीच पानीपत में पहली बार हुआ ऐसा, नौ संक्रमितों की मौत, 306 नए केस

पानीपत में कोरोना ने खतरे की घंटी बजा दी है। कोरोना संक्रमण की वजह से पानीपत में नौ मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वीरवार को 306 कोरोना पॉजिटिव मिले।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:24 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:24 AM (IST)
कोरोना के कहर के बीच पानीपत में पहली बार हुआ ऐसा, नौ संक्रमितों की मौत, 306 नए केस
कोरोना संक्रमण की वजह से नौ की मौत।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वीरवार को 306 कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग ने नौ मरीजों के मरने की पुष्टि की है। मरने वालों की आयु 50 से 82 साल तक है। कोरोना संक्रमितों में 12 बच्चे हैं। जिनकी आयु 2 साल से लेकर 12 साल की है। इसी तरह से 40 साल से कम आयु के करीब 185 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डा. संजीव ग्रोवर ने बताया कि गांवों से लेकर शहर की पॉश कालोनियों में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उधर, असंध रोड पर 20 वर्ष के युवक का भी संस्कार हुआ। उसे भी कोरोना संक्रमण था।

यहां मिले कोरोना संक्रमित बच्चे

समालखा के भापरा गांव में दो साल की बच्ची कोरोना संक्रमित मिली हैं। इसी तरह से पानीपत शुगर व न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी के तीन-तीन साल, रिफाइनरी टाउनशिप में छह साल की बच्ची, माडल टाउन में नौ साल का बच्चा, 10 साल का बच्ची, कृष्ण कालोनी में नौ साल का बच्चा, विकास नगर और गीता कालोनी में 11-11 साल के बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।

इन क्षेत्रों में भी मिले कोरोना के मरीज

सैनी कालोनी, भाटिया कालोनी, विजय नगर, रिफाइनरी, बबैल, किशनपुरा, समालखा, वार्ड-14, सेक्टर-12, माडल टाउन, भापरा, पट्टीकल्याणा, दयाल कालोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह से शहरमालपुर, बलाना, इसराना, सेक्टर 11, माडल टाउन, देशराज कालोनी, सुताना, शांति नगर, एनएफएल टाउनशिप, आदर्श नगर, तहसील कैंप, एनसी मेडिकल कालेज, आठ मरला कालोनी, विराट नगर और राधे विहार कालोनी में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

इनकी हुई मौत

-एल्डिगो के 72 वर्षीय पुरुष की 19 अप्रैल को मौत हुई थी, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

-सेक्टर 11 के 82 वर्षीय बुजुर्ग की 21 अप्रैल को मौत हो गई।

-गणपति अपार्टमेंट की 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

-शाहरमालपुर की 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

-सैनी मार्केट समालखा के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

-रानी महल क्षेत्र के 62 वर्षीय पुरुष की 22 अप्रैल को मौत हो गई।

-इंसार बाजार की 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

-मंडी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की 21 अप्रैल को मौत हो गई।

-रेलवे कालोनी के 50 वर्षीय बुजुर्ग की 19 अप्रैल को मृत्यु हुई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 

9 दिन में 2847 कोरोना पॉजिटिव, 24 की मौत

-14 अप्रैल 254 पाजिटिव, दो मौत

-15 अप्रैल 219 पाजिटिव, एक मौत

-16 अप्रैल 188 पाजिटिव, दो मौत

-17 अप्रैल 198 पाजिटिव, चार मौत

-18 अप्रैल 366 पाजिटिव, एक मौत

-19 अप्रैल 397 पाजिटिव, एक मौत

-20 अप्रैल 468 पाजिटिव, शून्य मौत

-21 अप्रैल 451 पाजिटिव, पांच मौत

-22 अप्रैल 306 पाजीटिव, नौ मौत 

श्मशान में 12 का संस्कार

प्रशासन की ओर से नौ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। हालांकि असंध रोड पर शिवपुरी में 12 लोगों का संस्कार हुआ है। इन सभी का सरकार कोविड गाइडलाइन अनुसार हुआ। इनमें एक 20 वर्षीय युवक का भी शव था। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सभी संस्कार जनसेवा दल की ओर से चमन गुलाटी, कपिल मल्होत्रा, नगर निगम से विक्रम राणा ने किए।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना वैक्‍सीन चोरी होने का पहला मामला, जींद के सरकारी अस्‍पताल से 1710 डोज ले गए चोर


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी