अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े रिकॉर्ड, जून में मिली राहत

कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया है। कोरोना संक्रमण की वजह से कई लोगों की जान भी गई। लेकिन जून का महीना राहत भरा रहा है। एक जून से 21 तक महज 536 मरीज ही मिले। जबकि 8583 संक्रमित मई में मिले।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:34 PM (IST)
अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े रिकॉर्ड, जून में मिली राहत
अंबाला में कोरोना सैंपलिंग जोन खाली पड़ा।

अंबाला, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों के पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया। जून का महीना शुरू होते-होते पाजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या भी कम होने लगी। 1 से लेकर 21 जून 2021 के बीच 54003 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें 536 मरीज संक्रमित मिले। जबकि इस अवधि में 24 लोगों की मौत हुइ। संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही कमी का एक और बड़ी कारण सैंपलिंग की धीमी रफ्तार को माना जा सकता है। मई 2021 में 808000 सैंपल लिए गए जिसमें 8583 लोग संक्रमित मिले थे।

तबाही मचाने के बाद कोरोना की मार अब धीमी हो गई है। कोरोना वायरस ने जिस तेजी के साथ पैर पसारना शुरू किया था, उसी तेजी के साथ अब वायरस खुद के प्रसार को कम कर रहा है। खुशी इस बात की है जिस तेजी के साथ दूसरी लहर ने लोगों को आशंकित किया था, अब उसी रफ्तार के साथ कोरोना के संक्रमण में भी कमी रिकार्ड कायम करने लगी है। कोरोना के मरीज तेजी के साथ ठीक होकर घर जा रहे है। अंबाला में कोरोना के मरीजों का रिकवरी आकंड़ा बढक़र 97.92 फीसदी पर पहुंच चुका है और सोमवार को एक ही दिन में 32 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है। इस जिले में अब तक 29371 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। इस समय जिले में महज 121 मरीज ही एक्टिव है।

जिला सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इससे कोरोना से रिकवरी केसों में सुधार में बढ़ोतरी हो रही है। इस समय अंबाला में 97.92 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। अंबाला में कोरोना से संक्रमित 7 नए केस सामने आए है। जिले में अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 405049 सैंपल लिये गये हैं।

chat bot
आपका साथी