अंबाला, जींद, कैथल, पानीपत में अब सुधर रहे हालात, यमुनानगर में मिल रहे केसों ने बढ़ाई चिंता

अंबाला के लोगों को कोरोना संक्रमण से राहत मिल रही है। लगातार केस कम होते जा रहे हैं। हालांकि कोरोना काल ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। 450 दिन में 500 लोगों को मौत कोरेाना संक्रमण की वजह से हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:59 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:59 AM (IST)
अंबाला, जींद, कैथल, पानीपत में अब सुधर रहे हालात, यमुनानगर में मिल रहे केसों ने बढ़ाई चिंता
कोरोना से अब राहत मिल रही है।

अंबाला, जेएनएन। अब तक कोरोना काल अंबाला के कई लोगों को जिंदगी भर का जख्‍म दे गया है। 450 दिन 500 लोगों को मौत हो चुकी  हैं। दूसरी लहर ने ज्यादा जख्म दिए हैं। अब कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दूसरी लहर में 603 में 14 तक आ चुका है। 

अंबाला में कोरोना की धीमी होती दूसरी लहर में अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों में एक की मौत हो गई। जबकि 14 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ स्वास्थ्य होकर 18 रोगी घर पहुंचे। 

जींद में कोरोना से मौत का सिलसिला थमा

जींद में कोरोना के 69 सक्रिय केस हैं और रिकवरी रेट 97 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। बुधवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। जिले में पाजिटिव का आंकड़ा 21 हजार 134 पर पहुंच गया है। 20 हजार 532 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब तक दो लाख 69 हजार 583 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है। जबकि लोग लाख 62 हजार 671 लोगों की सैंपलिंग कर चुका है। जबकि 858 रिपोर्टो का इंतजार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति अभी लापरवाह न हो और कोविड नियमों का पालन करें। घरों से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दे तो तुरंत ही नजदीक के केंद्र पर जाकर सैंपल करवाएं और खुद को होम आइसोलेट करें।

कैथल में पांच केस

कैथल में कोरोना के पांच नए केस मिले हैं। जून में यह तीसरा दिन ऐसा है जहां कोरोना से कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है। अब कोरोना के एक्टिव केस 89 रह गए हैं।

यमुनानगर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को चिंता, 26 नए केस

यमुनानगर में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 97.68 फीसद हो गया है। बुधवार को जिले में 26 नए मरीज मिले हैं। वहीं 15 मरीज ठीक हुए हैं। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि अब तक जिले में 24 हजार 399 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 23 हजार 913 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब जिले में 171 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 131 मरीजों को होम आइंसोलेट किया गया है। अभी तक तीन लाख 36 हजार 16 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से तीन लाख सात हजार 714 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1261 लोगों की रिपोर्ट लंबित है। बुधवार को किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी