कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, अंबाला में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत, 417 नए केस

अंबाला में 11 कोरेाना संक्रमितों की मौत हो गई। ऑक्सीजन सपोर्ट पर कोरोना का इलाज करा रहे थे संक्रमित। वहीं 417 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिले में 4257 एक्टिव मरीजों में 148 ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहा इलाज।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:55 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, अंबाला में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत, 417 नए केस
अंबाला में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत।

अंबाला, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का शिकार हुए मरीजों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज करा रहे 11 लोगों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 294 हो गई। बुधवार को जिले में 417 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 22941 तक पहुंच गई, इसमें 4257 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मरीजों में 12 वेंटिलेटर और 148 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखकर चिकित्सक इलाज कर रहें हैं। जबकि 3680 मरीज होम आइसोलेट हैं जिन्हें कोविड गाइड लाइन के मुताबिक आयुष विभाग की टीम दवा के साथ बचाव के उपकरण का वितरण कर रही है।

कोरोना की दूसरी लहर में लगातार चार दिनों से मृ़तकों की संख्या दस से कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को ऑक्सीजन सपोर्ट पर अस्पताल में उपचाराधीन 11 मरीजों की मौत हो गई। इसमें गदौली का 42 वर्षीय पुरुष, चौड़ामस्तपुर का 50 वर्षीय पुरुष, अंबाला शहर लक्ष्मीनगर की 65 और 45 वर्षीया महिला, अंबाला शहर का 40 वर्षीय पुरुष, तेपला का 67 वर्षीय पुरुष, अंबाला शहर पटेल रोड का 75 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष, अंबाला शहर के बलदेवनगर का 62 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष, बब्याल की 48 वर्षीया महिला, अंबाला शहर के मनमोहन की 74 वर्षीय महिला के साथ रंजीतनगर अंबाला शहर की 59 वर्षीया महिला की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संक्रमण से हुई मौत के बाद शवों का कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कराने के लिए नगर निगम और नगर परिषद की टीम को सौंप दिया। इसके साथ ही 417 पॉजिटिव आए मरीजों में अंबाला शहर से 125, अंबाला छावनी 102, शहजादपुर से 42, मुलाना से 55, बराड़ा से 8, शहजादपुर से 13 और चौड़मस्तपुर के 72 मरीज शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी