पानीपत में योग दिवस पर मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी, 42 स्थानों पर 20 हजार का होगा टीकाकरण

पानीपत में योग दिवस पर मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी है। 42 से अधिक स्थानों पर 20 हजार से अधिक लाभार्थियों को पहली-दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य है। प्रत्येक केंद्र पर 18 प्लस के हर आयु वर्ग को टीका लगेगा। मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:03 PM (IST)
पानीपत में योग दिवस पर मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी, 42 स्थानों पर 20 हजार का होगा टीकाकरण
सभी स्थानों पर कोविशील्ड और को-वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।

पानीपत, जेएनएन। स्वास्थ्य के लिए योग... इसी थीम पर कल अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। पानीपत जिले में इसी दिन मेगा वैक्सीनेशन-डे भी मनेगा। 42 से अधिक स्थानों पर 20 हजार से अधिक लाभार्थियों को पहली-दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य है। मोबाइल फोन के जरिये कोविन या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने में असफल लाभार्थियों का स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर ही पंजीकरण करेंगी।

डीसी सुशील सारवान ने यह जानकारी दी है। मेगा वैक्सीनेशन की बाबत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि जिला में सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा, सीएचसी-पीएचसी सहित 29 सरकारी फैसिलिटी केंद्र हैं। केंद्रों के मेडिकल आफिसर को टीमें गइित करने की जिम्मेदारी दे दी गई है। 18 से 44 साल, 45 से 59 साल व 60 साल या इससे अधिक के किसी भी लाभार्थी को पंजीकरण के विषय में परेशान होने की जरूरत नहीं है। मौके पर पंजीकरण भी किया जाएगा। सभी स्थानों पर कोविशील्ड और को-वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।

इन स्थानों पर टीकाकरण

राधा स्वामी सत्संग भवन पानीपत, राधा स्वामी सत्संग भवन सिवाह, राधा स्वामी सत्संग भवन बापौली, राधा स्वामी सत्संग भवन शोदापुर, राधा स्वामी सत्संग भवन सिठाना, राधा स्वामी सत्संग भवन मतलौडा, रामदास स्कूल माडल टाउन, राधा स्वामी सत्संग भवन समालखा, समालखा एसडीएच, आर्य कालेज, एसडी कालेज, गुरुद्वारा संत भाई नारायण सिंह, सत्संग भवन कचरौली, राजकीय स्कूल ददलाना, राजकीय स्कूल काबडी, सनौली खुर्द, गांव नंगला पार, गांव कुराड़ व एनएफएल असपताल।

इन सरकारी फैसिलिटी में भी टीकाकरण

अहर सीएचसी, गांव आट्टा और हथवाला पीएचसी, बतरा कालोनी यूपीएचसी, चुलकाना पीएचसी, सिविल अस्पताल पानीपत, इसराना पीएचसी, खटीक बस्ती यूपीएचसी, खोतपुरा सीएचसी, बुआनाना लाखू सब सेंटर, बलाना सब सेंटर, मांडी पीएचसी, नामुंडा सब सेंटर, नारायणा सीएचसी, नौल्था सीएचसी, पट्टीकल्याणा पीएचसी, राकसेडा सब सेंटर, देहरा सब सेंटर, महावटी सब सेंटर, उग्राखेड़ी यूपीएचसी, राजनगर यूपीएचसी, सेक्टर 12 यूएचसी, सेक्टर 25 यूएचसी, उझा पीएचसी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी