कोरोना में उत्कृष्ट सेवा के लिए डाक्टर दंपती सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय संस्था भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा और मानवता के लिए कार्य करने वालों को आनलाइन सम्मानित किया है। इनमें जगन्नाथ विहार स्थित श्री राधा-माधव हास्पिटल के निदेशक दंपती डा. अतुल गर्ग डा. अंजु गर्ग शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 07:54 AM (IST)
कोरोना में उत्कृष्ट सेवा के लिए डाक्टर दंपती सम्मानित
कोरोना में उत्कृष्ट सेवा के लिए डाक्टर दंपती सम्मानित

पानीपत (विज्ञप्ति) : अंतरराष्ट्रीय संस्था भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा और मानवता के लिए कार्य करने वालों को आनलाइन सम्मानित किया है। इनमें जगन्नाथ विहार स्थित श्री राधा-माधव हास्पिटल के निदेशक दंपती डा. अतुल गर्ग, डा. अंजु गर्ग शामिल हैं।

डा. अतुल गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी की पहली लहर में एसडी स्कूल और रोड धर्मशाला में ठहरे हुए लोगों को भोजन पहुंचाया था। रोजाना मेडिकल सेवाएं दी गई थी। दूसरी लहर में बेड, आक्सीजन, वेंटिलेटर की मारामारी मची थी। हमने जितना संभव हो सका, निजी और सरकारी अस्पतालों में सेवाएं उपलब्ध कराईं। टेलीफोन पर भी कोरोना आशंकितों सहित अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों को परामर्श दिया था। डा. गर्ग ने बताया कि इन सेवाओं को देखते हुए संस्था ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र प्रदान किया है।

chat bot
आपका साथी