कोरोना वैक्सीन की अब तक छह लाख से अधिक डोज हुई खर्च

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण सिविल अस्पताल सीएचसी-पीएचसी सहित दूसरे स्थानों पर टीकाकरण नहीं होगा। हेल्थ वर्कर्स की सहूलियत देख एक-दो मंदिरों में टीका लगाया जाएगा। जिला में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन में अब तक 6.4 लाख 195 डोज खर्च हो चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 10:47 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन की अब तक छह लाख से अधिक डोज हुई खर्च
कोरोना वैक्सीन की अब तक छह लाख से अधिक डोज हुई खर्च

जागरण संवाददाता,पानीपत : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण सिविल अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी, सहित दूसरे स्थानों पर टीकाकरण नहीं होगा। हेल्थ वर्कर्स की सहूलियत देख, एक-दो मंदिरों में टीका लगाया जाएगा। जिला में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन में अब तक 6.4 लाख 195 डोज खर्च हो चुकी हैं। इनमें से 4.61 लाख लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी है। 1.42 लाख 467 लाभार्थी दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग में 7925 को पहली, 1003 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 1817 को पहला व 1403 को दूसरा टीका लगाया गया। उधर, रविवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला और न कोई रिकवर हुआ। अब तक मिले 31 हजार 99 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 455 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 642 मरीजों की मौत हो चुकी है। अगस्त की इन तारीखों पर 10 हजार पार टीकाकरण

03-10381

08-11725

19-10761

24-13528

27-43320

29-12148

chat bot
आपका साथी