कोरोना वैक्सीन संकट : को-वैक्सीन की डोज खत्म, कोविशील्ड भी कम

वैक्सीन का संकट अब कोरोना वैक्सीनेशन में रोड़ा बनने लगा है। को-वैक्सीन की डोज लगभग खत्म हो गई है। कोविशील्ड की डोज भी कम बची हैं। नतीजा रविवार को सिविल अस्पताल में ही दो सेशन संपन्न हुए 319 को टीका लगा। इस माह एक दिन में यह सबसे कम टीकाकरण है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:34 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:34 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन संकट : को-वैक्सीन की डोज खत्म, कोविशील्ड भी कम
कोरोना वैक्सीन संकट : को-वैक्सीन की डोज खत्म, कोविशील्ड भी कम

जागरण संवाददाता, पानीपत : वैक्सीन का संकट अब कोरोना वैक्सीनेशन में रोड़ा बनने लगा है। को-वैक्सीन की डोज लगभग खत्म हो गई है। कोविशील्ड की डोज भी कम बची हैं। नतीजा, रविवार को सिविल अस्पताल में ही दो सेशन संपन्न हुए, 319 को टीका लगा। इस माह एक दिन में यह सबसे कम टीकाकरण है। हैरत, पहली डोज लगवाने वालों की संख्या मात्र एक ही रही। इससे पहले 21 जुलाई को 540 और सात जुलाई को भी सिर्फ 446 लाभार्थियों को ही टीका लगा था।

सोमवार के लिए कोविन एप पर सिविल अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-25 और पेरी अर्बन स्वास्थ्य केंद्र उग्राखेड़ी के ही स्लाट ओपन किए गए हैं। यहां भी कोविशील्ड की डोज ही लगाई जाएगी, को-वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लाभार्थियों को इंतजार करना होगा। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी फैसिलिटी केंद्रों में टीकाकरण के दावे किए गए हैं।

डा. पासी के मुताबिक रविवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 110 ने दूसरी डोज लगवाई,पहली डोज नहीं लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में एक लाभार्थी ने पहला और 208 ने दूसरा टीका लगवाया। इस माह कोविन पोर्टल के मुताबिक टीकाकरण

तारीख टीकाकरण

01 7190

02 3930

03 5205

04 2275

05 3722

06 1451

07 446

08 1270

09 2972

10 3914

11 1632

12 1416

13 1539

14 1644

15 3839

16 1710

17 3811

18 6323

19 3016

20 2369

21 540

22 1248

23 1339

24 970

25 319 दूसरी लहर में सबसे कम एक्टिव केस

कोरोना की दूसरी लहर दम तोड़ रही है। सबसे कम छह एक्टिव केस रहना इसका प्रमाण है। दूसरी लहर (लगभग एक साल) में यह सबसे कम संख्या है। रविवार को कोई नया मरीज नहीं मिला है,दो रिकवर हुए हैं। अब तक पाजिटिव मिले 31 हजार 88 केसों में से 30 हजार 443 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 639 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी