कोरोना वैक्सीनेशन : अब तक 8.34 लाख को पहली, 2.80 लाख को लगी दूसरी डोज

टीकाकरण निश्चित-सुरक्षा सुनिश्चित स्लोगन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने हर घर दस्तक की नीति अपनाई है। इसके बावजूद कोरोना वैक्सीनेशन धीमी गति से आगे बढ़ना चिता का विषय है। रविवार को मात्र 2074 लाभार्थियों ने ही टीका लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 07:36 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन : अब तक 8.34 लाख को पहली, 2.80 लाख को लगी दूसरी डोज
कोरोना वैक्सीनेशन : अब तक 8.34 लाख को पहली, 2.80 लाख को लगी दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, पानीपत : टीकाकरण निश्चित-सुरक्षा सुनिश्चित स्लोगन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने हर घर दस्तक की नीति अपनाई है। इसके बावजूद कोरोना वैक्सीनेशन धीमी गति से आगे बढ़ना चिता का विषय है। रविवार को मात्र 2074 लाभार्थियों ने ही टीका लगवाया। अब तक 8.34 लाख 262 को पहली और 2.80 लाख 208 को लगी दूसरी डोज लग चुकी है।

सोमवार को 32 स्थानों पर टीकाकरण होना है। वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि जिला में 9.73 लाख को कोरोना रोधी टीका लगना है। अब तक 11.24 लाख 470 डोज खर्च हुई हैं। 8.34 लाख 262 लाभार्थियों (85.74 प्रतिशत) को पहली डोज लग चुकी है। प्रथम टीका लगवा चुके लाभार्थियों में से 2.80 लाख 208 (33.58 प्रतिशत) ने ही दूसरी डोज लगवाई है। करीब डेढ़ लाख से अधिक ऐसे लाभार्थी हैं जिनकी दूसरी डोज का समय हो चुका है, लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

डा. पासी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर मुहल्लों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। उद्देश्य शत-प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण चक्र पूरा करना है। कोरोना रोधी दोनों डोज लगवाने से ही पूरी सुरक्षा मिलेगी। तीस प्रतिशत जनसंख्या की कोरोना जांच

जिला की जनसंख्या करीब 13 लाख 90 हजार है। अब तक 4.21 लाख 981 (30.35 प्रतिशत) लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। अब तक पाजिटिव मिले 31 हजार 111 केसों में से 30 हजार 468 रिकवर हो चुके हैं। एक केस एक्टिव है और 642 मरीज दम तोड़ चुके हैं। आज आएगी डेंगू आशंकितों की रिपोर्ट

दीपावली, गोवर्धन पूजा, शनिवार-रविवार अवकाश होने के कारण चार दिनों से डेंगू आशंकित मरीजों की रिपोर्ट लैब से नहीं मिली है। मलेरिया विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर जसमेर सिंह ने बताया कि 200 से अधिक ब्लड सेंपल की स्लाइड बनाकर, लैब में टेस्टिग के लिए भेजी गई थी। सोमवार को इनकी पाजिटिव-नेगेटिव रिपोर्ट संभावित है।

chat bot
आपका साथी