कोरोना वैक्सीनेशन में बाधा बना कोविन पोर्टल, कुरुक्षेत्र में मंगलवार से लगेंगे टीके

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने एलएनजेपी अस्पताल मथाना और पिहोवा सीएचसी में टीकाकरण केंद्र बनाए थे। इनमें 222 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ था। कोविन पोर्टल पर टीका लगवाने वाले कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं किया जा सका है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 01:40 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन में बाधा बना कोविन पोर्टल, कुरुक्षेत्र में मंगलवार से लगेंगे टीके
कुरुक्षेत्र में अब मंगलवार को कोरोना टीकाकरण नियमित रूप से शुरू होगा।झोलगजोू

पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेेनएन। पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू हो चुका है। आज भी कुरुक्षेत्र में कोरोना का टीका लगाया जाना था। पर धीमी गति का नेट इस काम में बाधा बन रहा है। कोरोना वैक्सीन देने के साथ ही जिस कोविन पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन सांझा करना था। लेकिन धीमी गति होने की वजह से वही डाटा अब तक अपलोड नहीं हो पाया है। ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की जगह कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान मंगलवार से शुरू करने की रणनीति बनाई है, ताकि पहले पुराने कर्मचारियों का डाटा अपलोड हो जाए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उसी को अपलोड करने में लगे हुए हैं। 

222 कर्मचारियों को शनिवार को लगे थे टीके

दरअसल शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने एलएनजेपी अस्पताल, मथाना और पिहोवा सीएचसी में टीकाकरण केंद्र बनाए थे, जिनमें 222 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ था। इस दौरान कोविन पोर्टल पर साथ की साथ टीका लगवाने वाले कर्मचारियों का डाटा अपलोड किया जाना था, मगर उस दौरान पोर्टल पर ओवरलेड होने की वजह से डाटा साथ की साथ अपलोड नहीं हो पाया।

बाकी जिलों में आज से नियमित टीकाकरण

बाकी जिलों में सोमवार से कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान नियमित रूप से किया जा रहा है। लेकिन कई जिलों में डाटा अपलोड नहीं होने की वजह से टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू होगा। जिले में भी मंगलवार को टीकाकरण अभियान शुरू करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अनुपमा सिंह अधिकारियों की बैठक लेंगी। 

मंगलवार से शुरू होगा अभियान : डा. अनुपमा सिंह 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अनुपमा सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की ओर से कोरोना वैक्सीन देने वाले कर्मचारियों का डाटा अपलोड किया जा रहा है। गति धीमी होने की वजह से पूरा डाटा अपलोड नहीं हो पाया था। इसलिए मंगलवार से अभियान को नियमित रूप से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सोमवार को रणनीति तैयार की जाएगी कि तीन केंद्रों से बढ़ाकर इसे अन्य दो केंद्रों पर भी शुरू किया जा सकता है या नहीं।

chat bot
आपका साथी