Corona vaccination: पानीपत में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई, यहां होगा वैक्सीनेशन

पानीपत में कोरोना 9.98 लाख 605 डोज खर्च हो चुकी हैं। उम्मीद है कि सोमवार को यह आंकड़ा 10 लाख के पार हो जाएगा। इन डोज में से 7.75 लाख 477 लाभार्थियों ने पहली और 2.23 लाख 128 ने दूसरी डोज लगवाई है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 06:39 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 07:44 AM (IST)
Corona vaccination: पानीपत में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई, यहां होगा वैक्सीनेशन
कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई।

पानीपत, जागरण संवाददाता।पानीपत में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग धरातल स्तर पर काम कर रहा है। इस कड़ी में विभाग कोरोना वैक्सीनेशन स्पीड से आगे बढ़ रहा है। अब तक 9.98 लाख 605 डोज खर्च हो चुकी हैं। उम्मीद है कि सोमवार को यह आंकड़ा 10 लाख के पार हो जाएगा। इन डोज में से 7.75 लाख 477 लाभार्थियों ने पहली और 2.23 लाख 128 ने दूसरी डोज लगवाई है।

लोगों से कोरोना दूसरी डोज लगवाने की अपील

उधर, मेयर अवनीत कौर ने भी यमुना एंक्लेव स्थित सेंटर पर पहुंचकर दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने जागरण को बताया कि दूसरी डोज मुझे काफी समय पहले लगवा लेनी चाहिए थी। बीमार होने के कारण डाक्टर्स की सलाह से नहीं लगवाई थी।लाभार्थियों के नाम अपील में कहा कि दोनों डोज लगने से संक्रमण का खतरा नाममात्र रहता है। कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी देखी गई है। वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि रविवार को छह सत्रों में 1589 ने डोज लगवाई। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 741 ने पहली, 586 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 129 को पहली, 133 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई।

सोमवार को भी 20 से अधिक स्थानों पर टीकाकरण है। लाभार्थियों की सुविधाओं के लिए अब मुहल्लों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे।

यहां लगेगी कोविशील्ड 

अमर ज्योति स्कूल भारत नगर, सिविल अस्पताल, देवी मंदिर, गौरी शंकर मंदिर सावन पार्क, कृपाल आश्रम पानीपत,राम मंदिर विकास नगर, शिव मंदिर राकेश कालोनी, शिवालय कच्चा केंप, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-25, अर्बन पीएचसी राजनगर।

यहां लगेगी को वैक्सीन 

सिविल अस्पताल, कृपाल आश्रम पानीपत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौल्था व सब सेंटर डाहर।

कोरोना को नहीं नया मरीज

रविवार को कोरोना का कोई केस नहीं मिला, न कोई रिकवर हुआ। एक्टिव केस दो हैं। अब तक मिले 31 हजार 108 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 464 रिकवर हो चुके हैं। 642 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी