सितंबर में 26 फीसद अधिक स्पीड से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन सितंबर में करीब 26 फीसद अधिक स्पीड (अगस्त से तुलना करने पर) से आगे बढ़ रहा है। इस माह के 13 दिनों में 1.22 लाख 530 (9425 प्रतिदिन) लाभार्थियों को टीका लगा है। अगस्त के 31 दिनों में 2.16 लाख 2(6965) को टीका लगा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 10:01 AM (IST)
सितंबर में 26 फीसद अधिक स्पीड से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन
सितंबर में 26 फीसद अधिक स्पीड से हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन सितंबर में करीब 26 फीसद अधिक स्पीड (अगस्त से तुलना करने पर) से आगे बढ़ रहा है। इस माह के 13 दिनों में 1.22 लाख 530 (9425 प्रतिदिन) लाभार्थियों को टीका लगा है। अगस्त के 31 दिनों में 2.16 लाख 2(6965) को टीका लगा था। सोमवार को 10 हजार 532 ने टीका लगवाया।

वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 10 से 44 साल आयु वर्ग में 6943 ने पहला, 1470 ने दूसरा टीका लगवाया। 45 साल या इससे अधिक आयु में 1265 को पहला व 854 को दूसरा टीका लगाया गया। डा. पासी के मुताबिक शत-प्रतिशत स्वास्थ्य और हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज लग चुकी है। अब डिलीवरी ब्वाय-ग‌र्ल्स पर फोकस रहेगा। फूड डिलीवरी करने वाली जोमेटो, स्वैगी सहित दूसरी कंपनियों के स्थानीय प्रतिनिधियों को उनके मोबाइल नंबर पर एक नोटिस भेजकर वैक्सीनेशन की सलाह दी जाएगी।

बड़ी दुकानों से जुड़े डिलीवरी मैन, दूध सप्लायर, गैस सिलेंडर पहुंचाने वाला व्यक्ति को डोर-टू-डोर सामान बेचने वालों को भी इस कैटेगरी में शामिल किया गया है। आमजन से अपील है कि घर पहुंचे डिलीवरीमैन-गर्ल से वैक्सीनेशन की बाबत जरूर सवाल करें। एक ने कोरोना को हराया

कोरोना के जिला में अब दो केस एक्टिव हैं। सोमवार को कोई नया मरीज नहीं मिला है। अब तक मिले 31 हजार 104 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 460 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। सत्संग भवन में 1599 ने लगवाई वैक्सीन

संस, बापौली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बापौली की तरफ से राधा स्वामी सत्संग घर, गांव बहरामपुर बापौली में मेगा कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया। 1599 को डोज लगाई गई। डा.सोमबीर ने कहा कि बरसात का मौसम है। सावधानी बरतने की जरूरत है। कहीं पर पानी एकत्र न होने दें। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार, फार्मासिस्ट शांति स्वरूप सचदेवा, एएनएम कुसुम रानी, खामोश बाई, देवी रानी, अजय कुमारी, राजेश गाहल्याण, रोहताश, नरेंद्र कुमार मौजूद रहे। प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार, सचिन, अमित राधा स्वामी सत्संग घर के सेवादारों ने कैम्प में बहुत ही सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी