कोरोना वैक्सीनेशन : 3489 ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

कोरोना वैक्सीनेशन धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को 44 सत्रों में 3489 लाभार्थियों ने पहला-दूसरा टीका लगवाया है। उधर पानीपत में कोविड-19 का कोई एक्टिव केस नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:26 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन : 3489 ने लगवाया कोरोना रोधी टीका
कोरोना वैक्सीनेशन : 3489 ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को 44 सत्रों में 3489 लाभार्थियों ने पहला-दूसरा टीका लगवाया है। उधर, पानीपत में कोविड-19 का कोई एक्टिव केस नहीं है।

वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1450 को पहली, 997 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 398 को पहला, 644 को दूसरा टीका लगाया गया। अब तक जिला में 10.54 लाख 492 डोज खर्च हुई हैं। इनमें से 8.9 लाख 649 पहली व 2.44 लाख 843 पहली डोज के रूप में खर्च हुई हैं। शनिवार को 485 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं। अब तक 4.13 लाख 734 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।अब तक मिले 31 हजार 109 कोरोना पाजिटिव में से 30 हजार 467 रिकवर हो चुके हैं। जिला में 642 कोरोना संक्रमितों की अभी तक मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी