Corona Vaccination : पानीपत में 18 प्लस को आज नहीं टीका, 45 प्लस को लगेगा

कोरोना से बचाव को लेकर अब लोगां में जागरूकता देखने को मिल रही है। वैक्‍सीनेशन को लेकर जागरूक हो रहे हैं। आज पानीपत में 18 प्‍लस वाले उम्र के लोगों को टीका नहीं लगेगा। जबकि 45 प्‍लस वालों को लगेगा। सरकार ने 5500 डोज का किया आवंटन कल आएंगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 08:40 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 08:40 AM (IST)
Corona Vaccination : पानीपत में 18 प्लस को आज नहीं टीका, 45 प्लस को लगेगा
पानीपत के लिए सरकार ने 5500 डोज का किया आवंटन।

पानीपत, जेएनएन।  एक तरफ लोगों में वैक्‍सीन को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन में डोज की कमी बड़ी बाधा बनी हुई है। पानीपत मेें मंगलवार यानी 1 जूूून को 18 से 44 साल आयु वर्ग के लाभार्थियों को वहीं टीका लगेगा,जहां डोज बची हुई हैं। 45 साल या इससे अधिक आयु के लोगों को 16 स्थानों पर टीका लगेगा। उधर, सोमवार को 1531 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए 3500 डोज कोविशील्ड और 2000 डोज को-वैक्सीन की आवंटित हुई है। स्टेट वेयर हाउस में स्टॉक पहुंचते ही डोज मंगवाई जाएंगी। मतलौडा में दिव्यांगों के लिए लगे विशेष शिविर में 52 को टीका लगा। इनमें से 40 ने सरकारी ट्रांसपोर्ट का लाभ उठाया। बुधवार को इसराना स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास भवन में दिव्यांगों को टीका लगाया जाएगा।

सोमवार को 11 हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया। 18 प्लस के 382 लाभार्थियों, 45 प्लस के 1049 और 60 प्लस के 36 लाभार्थियों को टीका लगा।

टीका जरूर लगवाएं

श्री आनंदपुर सत्संग भवन, सेक्टर 13-17 की मुख्य साध्वी प्रेमलता ने कहा कि केंद्र-राज्य की सरकार 18 प्लस आयु के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन की सुविधा दे रही है। कोरोना महामारी से निर्णायक जंग में सभी लाभार्थी टीका लगवाएं।

दोनों डोज लगवाएं, तभी लाभ

श्री आनंदपुर सत्संग भवन, सेक्टर 13-17 की साध्वी तृप्ता ने कहा कि हर व्यक्ति को खुद आगे बढ़कर टीका लगवाया चाहिए। विशेषज्ञ कहते हैं कि दोनों डोज लगने के 14 दिनों बाद इम्युनिटी बढऩे लगती है। इसलिए समय पर दोनों डोज लगवाएं।

वैक्सीनेशन अपडेट :

कुल वैक्सीनेशन 210491

सोमवार को 1531

पहली डोज 1255

दूसरी डोज 276

पानीपत का कोरोना मीटर

सोमवार को संक्रमित 31

कुल संक्रमित 30815

सोमवार को स्वस्थ 264

कुल स्वस्थ 29566

कुल एक्टिव 677

रिकवरी रेट 95.9 फीसद

जिले में कुल मौत 530

सोमवार को मौत 01

हेल्पलाइन : 1075

कंट्रोल रूम पानीपत 01802699144

कंट्रोल रूम पानीपत 7988960108

chat bot
आपका साथी