पीएचसी में वैक्सीनेशन के साथ लिए कोरोना टेस्ट सैंपल

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन जारी है। शनिवार को पीएचसी इसराना में भी वैक्सीनेशन हुआ। डाक्टरों ने 50 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए। बाबा राजिदर सिंह खालसा ने धर्मपत्नी के साथ पहले टीका लगवाकर शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:08 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:08 AM (IST)
पीएचसी में वैक्सीनेशन के साथ लिए कोरोना टेस्ट सैंपल
पीएचसी में वैक्सीनेशन के साथ लिए कोरोना टेस्ट सैंपल

संवाद सहयोगी, इसराना : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन जारी है। शनिवार को पीएचसी इसराना में भी वैक्सीनेशन हुआ। डाक्टरों ने 50 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए। बाबा राजिदर सिंह खालसा ने धर्मपत्नी के साथ पहले टीका लगवाकर शुरुआत की। इसके अलावा कोविड टेस्ट के लिए लोगों के सैंपल भी लिए गए। डा. ललित कुंडू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब जागरूक हो रहे हैं। कोरोना माहमारी से छुटकारा पाने के लिए खुद ही वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे है। पचास लोगों को कोविड से बचाव को लेकर वैक्सीन लगाई गई। दूसरी ओर गांव बुड़शाम स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोरोना को लेकर टेस्ट किए गए। बता दें कि उक्त गांव में कई लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। साथ ही बुखार, खांसी, जुकाम व टाइफाइड से भी काफी लोग ग्रस्त चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी