अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर का कहर: अप्रैल में संक्रमण से 80 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। कहर लगातार बढ़ रहा है। अप्रैल में करीब 80 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है। हर रोज करीब 10 लोगों की जान अब जा रही है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:58 AM (IST)
अंबाला में कोरोना की दूसरी लहर का कहर: अप्रैल में संक्रमण से 80 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर।

अंबाला, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है। अंबाला में अप्रैल में कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 मई तक कोरोना संक्रमण 70 लोगों की जान चली गई। अंबाला में एक औसत के हिसाब से हर रोज दस मौत हो रही है। इस वजह से मई में मौत का आंकड़ा सबसे अधिक पहुंच गया है। जिले में हर रोज 10 से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है।

बता दे कि अंबाला में हर रोज 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। दूसरी लहर में अप्रैल में कोरोना संक्रमण संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बीते वर्ष अप्रैल में 14 कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं अप्रैल 2021 में में 6761 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं अप्रैल में एक महीने में कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की जान चली गई। वहीं मई में कोरोना संक्रमण की गति ओर तेज हो गई। मई में हर रोज 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं मौत भी हर रोज 10 से 12 मौत हो रही है। कोरोन संक्रमण की पहली लहर में सितंबर में 4068 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके विपरीत अप्रैल में 6761 कोरोन संक्रमित मिले है, लेकिन मई में मिलने वाला आंकड़ा ज्यादा मिले हैं।

इस संबंध में सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि अप्रैल व मई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच के लिए नमूने लेने की क्षमता को बढ़ा दिया है।

नमूने देने के बाद खुद को एकांतवास में रखे

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूने देने के बाद घर पर एकांतवास में रखे। इसके बावजूद भी लोग नहीं मानेंगे, तो महामारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमित

जनवरी -- -- -- -- -- -- 337

फरवरी -- -- -- -- -- -- 192

मार्च -- -- -- -- -- -- 20554

अप्रैल -- -- -- -- -- 6761

chat bot
आपका साथी