अंबाला में तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, फरवरी .75 फीसद था पॉजिटिविटी रेट, दो महीने में हुई 9.30

अंबाला में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। दो महीने में तेजी से ग्राफ बढ़ा है। फरवरी में कोरोना संक्रमित रेट 0.75 फीसद था। वहीं इस समय यह 9.30 फीसद पर पहुंच गया है। अब तक सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी दर 12.35 फीसद 2020 में सितंबर में रही थी।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:29 AM (IST)
अंबाला में तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, फरवरी .75 फीसद था पॉजिटिविटी रेट, दो महीने में हुई 9.30
अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ने से इलाज दर 89.97 फीसद पहुंच गई है।

अंबाला, जेएनएन। मार्च और अप्रैल में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अप्रैल में कोरोना संक्रमित मरीजों का पॉजिटिविटी दर 9.30 फीसद पहुंच गई जबकि जनवरी में कोरोना संक्रमित मरीजों का पॉजिटिविटी दर 1.5 फीसद और फरवरी में .75 फीसद रहा था।

वर्ष 2020 में सितंबर में पॉजिटिविटी दर सबसे ऊपर 12.35 फीसद रही थी। मार्च में 2055 और 10 अप्रैल तक 1317 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि जनवरी में 337 और फरवरी में 192 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ने से इलाज दर 89.97 फीसद पहुंच गई है। वर्तमान में 1289 सक्रिय मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेट किए हैं जबकि दो महीने पहले सक्रिय मरीजों का आंकड़ा करीब 70 से 80 पहुंच गया था।

1500 लोगों के रोज हो रहे सैंपल

जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम हर रोज करीब 1500 लोगों के नमूने लेने का काम किया जा रहा है। नागरिक अस्पताल की फ्लू ओपीडी में रोजाना करीब 400 से 450 लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। वर्ष 2020 सितंबर में कोरोना संक्रमित मरीजों का पॉजिटिविटी दर 12.35 फीसद तक रही, जो टॉप पर रही थी। इसके बाद अप्रैल में कोरोना संक्रमित मरीजों की पॉजिटिविटी दर 9.30 फीसद रही है, जो कोरोना काल में दूसरे नंबर पर है।

वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमित मिले

अप्रैल---------14

मई-----------40

जून---------264

जुलाई--------1308

अगस्त------- 2216

सितंबर--------4068

अक्टूबर--------1061

नवंबर---------1396

दिसंबर---------1144

वर्ष 2021 में कोरेाना संक्रमित

जनवरी ------------337

फरवरी------------192

मार्च------------2055

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी