कैथल में हार रहा कोरोना, सिविल अस्पताल में सिर्फ 15 मरीज भर्ती, रिकवरी रेट 96 फीसद

कैथल के लोगों के लिए राहत की खबर है। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब लगभग खत्म हो चुका है। सिविल अस्पताल में 115 में से 100 बेड खाली हैं। जिले में अब तक 335 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:50 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:50 PM (IST)
कैथल में हार रहा कोरोना, सिविल अस्पताल में सिर्फ 15 मरीज भर्ती, रिकवरी रेट 96 फीसद
सिग्नस व गुहला सिविल अस्पताल में कोरोना के एक भी मरीज दाखिल नहीं हैं।

कैथल, जेएनएन। कोरोना संक्रमण कम होने से लोगों को राहत मिल रही है। कैथल जिले में अब 111 एक्टिव केस हैं। इनमें सिविल अस्पताल में 15, शाह में पांच, होम आइसोलेट 80 व जिले से बाहर 11 मरीज इलाज ले रहे हैं। सिग्नस अस्पताल में अब कोई मरीज दाखिल नहीं है। यहां 48 के करीब बेड हैं, जो सभी खाली है। इसी तरह से शाह अस्पताल में 70 में से 65 बेड खाली हो चुके हैं। इसी तरह से सिविल अस्पताल में कुल 115 बेड हैं, यहां 100 बेड खाली हो चुके हैं।

कैथल जिले में 335 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अप्रैल व मई माह में 200 से ज्यादा मौत हुई है। वहीं जून माह में भी अब तक 30 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि एक माह पहले 87 तक आ गया था। इसी तरह से एक हजार तक एक्टिव केस पहुंच गए थे, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। संक्रमण कम होने के बाद आक्सीजन की खपत कम हुई है। एक लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

अफवाहों से बचते हुए वैक्सीन लगवाएंः डॉ. ममगाईं

सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर विभाग सतर्क है। लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव को जागरूक रहे हैं। लक्षण नजर आने पर जांच करवाएं। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। विभाग की तरफ से रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग इसमें मिल रहा है। लोग अफवाहों से बचते हुए वैक्सीन लगवाएं। विभाग की तरफ से कोरोना की जांच को लेकर कोरोना ओपीडी भी शुरू की गई है। लोग खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण होने पर यहां जांच करवाएं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी