हार रहा कोरोना... कुरुक्षेत्र के झांसा क्षेत्र में कोरोना सबसे कम प्रभावी, लाडवा में मौत का आंकड़ा कम

कुरुक्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर थम रही है। कुरुक्षेत्र में मार्च 2020 में इस वायरस ने दस्तक दी थी।2 जून 2021 तक कुल 21622 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। 324 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हुई है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 05:11 PM (IST)
हार रहा कोरोना... कुरुक्षेत्र के झांसा क्षेत्र में कोरोना सबसे कम प्रभावी, लाडवा में मौत का आंकड़ा कम
लाडवा में कोरोना संक्रमण से मात्र 25 लोगों की मौत हुई है।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कुरुक्षेत्र में कोरोना हार रहा है। झांसा ब्लॉक में कोरोना के संक्रमण का सबसे कम प्रभाव रहा। इस ब्लॉक में आने वाले गांवों में अब तक सबसे कम 1086 पाजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि लाडवा ब्लॉक में सबसे कम मौतें हुई हैं। यहां कोरोना के संक्रमण से मात्र 25 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना महामारी का संक्रमण 2019 के अंतिम समय में फैलना शुरू हुआ था। देश व हरियाणा सहित क्षेत्र में वर्ष 2020 में कोरोना के संक्रमण का फैलाव शुरू हो गया था। इस वायरस का प्रभाव कुरुक्षेत्र में मार्च 2020 में देखने को मिला। इस जिले में 2 जून 2021 तक कुल 21622 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और 324 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। इस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन दिन-रात लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में लगे हुए है।

कुरुक्षेत्र जिले में यह है स्थिति

सीएमओ डॉ. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 1 जनवरी 2020 से लेकर 2 जून 2021 तक कुल 21622 कोरोना केस सामने आए और 324 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत भी हुई है। इस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीएचसी स्तर पर ब्लॉकों का गठन किया गया है। इन ब्लॉक के अनुसार ही स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रबंध किए गए है। इस जिले में पिहोवा ब्लॉक में 1 जनवरी 2020 से लेकर 2 जून 2021 तक कोरोना के कुल केस 2008 सामने आए हैं और इस ब्लॉक में कोरोना के संक्रमण से 49 मौत हो चुकी हैं। इसी तरह मथाना ब्लॉक में कुल 2611 पॉजिटिव केस और 37 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि झांसा में सभी ब्लॉकों में सबसे कम 1086 पॉजिटिव केस आए हैं और इस ब्लॉक में 28 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु भी हुई है।

लाडवा में सबसे कम मौत 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लाडवा ब्लाक में 2 जून तक कुल 2226 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए और इस ब्लाक में जिले में सबसे कम 25 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है। इसी तरह बारना ब्लॉक में 2176 पॉजिटिव केस और 29 लोगों की मृत्यु, बाबैन ब्लॉक में कुल पाजिटिव केस 1476 पाए गए और 33 लोगों की मृत्यु हुई। शाहबाद ब्लॉक में 1334 लोग कोरोना पॉजिटव और 34 लोगों की मृत्यु और थानसेर ब्लॉक में जनवरी 2020 से 2 जून 2021 तक सबसे ज्यादा 8705 कोरोना पजिटिव केस सामने आए और इस ब्लॉक में सबसे कम 89 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

लगातार किया जा रहा टीकाकरण

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों का लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। इन सब प्रयासों के बाद कोरोना के संक्रमण को बचाने के लिए लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इसके लिए सभी को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना होगा और सामाजिक दूरियां बनाए रखने जैसे नियमों की भी पालना करनी होगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी