सावधान रहने की जरूरत, कोरोना संक्रमण से पानीपत में हालात बेकाबू, 468 नए केस आए

पानीपत में कोरोना बेकाबू हो गया है। 468 नए केस पाजिटिव मिले हैं। हालांकि ये राहत भरी खबर है कि 160 लोग भी स्‍वस्‍थ हुए। वहीं कुल 2473 एक्टिव केस पानीपत में हैं। अभी तक 182 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:43 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:43 AM (IST)
सावधान रहने की जरूरत, कोरोना संक्रमण से पानीपत में हालात बेकाबू, 468 नए केस आए
पानीपत में कोरेाना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को 468 केस पाजिटिव आए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ी संख्या है। दु:खद पहलू यह कि 53 मरीज ऐसे हैं, जिनकी आयु 20 वर्ष से भी कम है, इनमें 20 तो बच्चे हैं। सिविल अस्पताल की महिला डाक्टर और एक निजी अस्पताल के डाक्टर की रिपोर्ट पाजिटिव है।

सिविल सर्जन डा. संजीव ग्रोवर ने बताया कि गांव बबैल में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। किवाना में पांच, गांव ऊझा में नौ संक्रमित मिले हैं। विराट नगर में आठ, लतीफ गार्डन में आठ देहरा गांव में नौ और पाइट कालेज में सात की रिपोर्ट पाजिटिव है। सनौली में एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। पॉश कालोनियां जैसे माडल टाउन, हशविप्रा के विभिन्न सेक्टरों सहित गांवों में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

सिविल सर्जन के मुताबिक मगलवार को 1552 सैंपल लिए गए हैं। पानीपत में कुल पाजिटिव 15 हजार 255 केसों में से 2473 एक्टिव हैं। 12 हजार 494 रिकवर हो चुके हैं। 106 मरीज लापता हैं और अभी तक 182 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसलिए है वैक्सीनेशन जरूरी

जनवरी में 223 केस, दो मौत

फरवरी में 167 केस, दो मौत

मार्च में 783 केस, सात मौत

अप्रैल 20 तक 3566 केस, 18 मौत

chat bot
आपका साथी