अंबाला में अप्रैल में कोरोना का कहर : 12 दिन में 12 मौत, 1613 लोग संक्रमित

अंबाला में अप्रैल 2021 में कोरोना का कहर जमकर देखने को मिल रहा है। 12 दिन में 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 1613 लोग संक्रमित हुए हैं। सोमवार को भी 113 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:28 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:28 PM (IST)
अंबाला में अप्रैल में कोरोना का कहर : 12 दिन में 12 मौत, 1613 लोग संक्रमित
अंबाला में अप्रैल 2021 में कोरोना का कहर।

अंबाला, जेएनएन। अंबाला में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। एक से 12 अप्रैल तक 12 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में एक औसत के हिसाब से हर रोज एक मौत हो रही है, जबकि 12 दिन में 1613 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो दिसंबर, जनवरी और फरवरी में मिले पॉजिटिव मरीजों से भी अधिक हैं। ऐसे में नियमित कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे से स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय भी बना है।

बता दे कि अंबाला में अभी तक 15708 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 14066 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए। मार्च और अप्रैल में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अप्रैल 2020 में 14 कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं अप्रैल 2021 में 12 दिन में 1613 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि दिसबर में 1144, जनवरी में 337 और फरवरी में 192 कोरोना संक्रमित मिले थे।

अप्रैल के 12 दिन के पॉजिटिव आंकड़े ने तीन महीने के आंकड़े को पीछे कर दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को देखने को मिला है कि लोग कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूने देकर घर में नहीं रहते हैं। लैब से रिपोर्ट आने तक दूसरे लोगों के संपर्क में रहते हैं, ऐसे में मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कंट्रेक्ट हिस्ट्री लंबी हो जाती है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से नियमित अपील करने में जुटा है कि मास्क और शारीरिक दूरी का पालन जरुरत करे। लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इस संबंध में सीएमओ डा. कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि मार्च और अप्रैल में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। जिले में अप्रैल में 12 दिन में 1613 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

घर में बने कपड़े का मास्क नहीं, ट्रिपल लेयर का मास्क लगाए

अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। जिले में कोरोना संक्रमण के बढऩे का कारण लोगों के मास्क न लगान और घटिया किस्म के मास्क लगाना भी है। कुछ लोग घर में बनाए कपड़े के मास्क का प्रयोग भी करते हैं, जो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रभावी मास्क नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील कि ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग करे। साथ ही मास्क को नाक तक कवर करे, मास्क को दिखाने के लिए कोरोना से बचाव के लिए लगाए।

वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमित

जनवरी ------------337

फरवरी------------192

मार्च------------20554

12 अप्रैल ----------1613

chat bot
आपका साथी