एक ही केंद्र पर अब तक का सबसे बड़ी वैक्सीनेशन कैंप, 3440 ने लगवाई डोज

कोरोना संक्रमण के डर ने वैक्सीनेशन में जोश भर दिया है। मई के नौ दिनों में 26 हजार 83 डोज लाभार्थियों को लग चुकी हैं। 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए तीन मई से टीका लगना शुरू हुआ था। सात दिन 14 हजार 324 लाभार्थियों ने पहली डोज लगवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:31 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:31 AM (IST)
एक ही केंद्र पर अब तक का सबसे बड़ी वैक्सीनेशन कैंप, 3440 ने लगवाई डोज
एक ही केंद्र पर अब तक का सबसे बड़ी वैक्सीनेशन कैंप, 3440 ने लगवाई डोज

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना संक्रमण के डर ने वैक्सीनेशन में जोश भर दिया है। मई के नौ दिनों में 26 हजार 83 डोज लाभार्थियों को लग चुकी हैं। 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए तीन मई से टीका लगना शुरू हुआ था। सात दिन 14 हजार 324 लाभार्थियों ने पहली डोज लगवाई है। रविवार को भी टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग के लिए केंद्र सरकार से कोविशील्ड की 10 हजार डोज मिली हैं। 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार ने भी कोविशील्ड की तीन हजार डोज भेजी हैं। रविवार को इस आयु वर्ग के लिए राधा स्वामी सत्संग भवन में टीकाकरण हुआ, 3440 ने डोज लगवाई। एक केंद्र पर अब तक का यह सबसे बड़ा कैंप लगा। तीन हेल्थ और 21 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली व दूसरी डोज लगी। 45 से 60 साल आयु वर्ग में 498 को पहली, 464 को दूसरी डोज लगी। 60 साल से अधिक आयु के 456 लाभार्थियों ने टीका लगवाया।

डा. पासी ने बताया कि सोमवार को सिविल अस्पताल सहित सात सत्र आयोजित होंगे। उन्हीं लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा है, जो अपना रजिस्ट्रशन कर स्लॉट चुन चुके हैं। सिविल अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हेल्थ वर्कर्स का सहयोग किया। इस टीम ने किया काम

स्थानीय सेक्टर-19 के राधा स्वामी सत्संग ब्यास के भवन में ददलाना सीएचसी की टीम ने बड़ी भूमिका निभाई। नेतृत्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजीत ने किया। इस टीम में खंड विकास शिक्षक बलराज स्वास्थ्य निरीक्षक रामकुमार, सूचना सहायक गुरुदेव और कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन व सुनील, सुनीता, आरसीएच सुनीता दीपिका, गीता, विनोद बाला, रजनी, बजिदर,संजू, राहुल, अभिमन्यु व नीरज, वीसीसीएम विक्रम रहे। तारीख-दर-तारीख टीकाकरण :

तारीख कुल टीकाकरण 18 से 44 साल

एक मई 1183 00

दो मई 399 00

तीन मई 3046 2404

चार मई 4080 3470

पांच मई 1381 645

छह मई 4277 2243

सात मई 1721 559

आठ मई 5114 1563

नौ मई 4992 3440 आज यहां टीकाकरण, सभी स्लॉट फुल

18 से 44 साल आयु वर्ग को बापौली सीएचसी, भीमगौड़ा मंदिर और उझा पीएचसी में टीका लगाया जाएगा। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग को बापौली सीएचसी, मतलौडा पीएचसी, उग्राखेड़ी पीएचसी और सैनी धर्मशाला, किशनपुरा में टीका लगेगा।

chat bot
आपका साथी