कोरोना केंद्रों को मिलेगी निर्बाध बिजली, बिजली निगम ने बनाया कंट्रोल रूम

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कोरोना मरीजों के उपचार और व्यवस्था में लगे चिकित्सा संस्थानों (कॉलेज अस्पताल क्वारंटाइन सेंटर डिस्पेंसरी ऑक्सीजन निर्माता यूनिट) और वहां की मशीनरी को 24 घंटे निर्बाध सप्लाई देने के लिए रोहतक और पंचकूला जोन के सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:49 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:49 AM (IST)
कोरोना केंद्रों को मिलेगी निर्बाध बिजली, बिजली निगम ने बनाया कंट्रोल रूम
कोरोना केंद्रों को मिलेगी निर्बाध बिजली, बिजली निगम ने बनाया कंट्रोल रूम

जागरण संवाददाता, समालखा : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कोरोना मरीजों के उपचार और व्यवस्था में लगे चिकित्सा संस्थानों (कॉलेज, अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर, डिस्पेंसरी, ऑक्सीजन निर्माता यूनिट) और वहां की मशीनरी को 24 घंटे निर्बाध सप्लाई देने के लिए रोहतक और पंचकूला जोन के सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। तीनों शिफ्टों में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। जिले के कोविड-19 संस्थान उक्त नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। कोविड मरीजों और उनकी सेवा में लगे डॉक्टर और कर्मचारियों को परेशानी होने से पहले उसका निदान करवाया जाएगा। मशीन और उपकरणों को बिजली बैकअप के अभाव में बंद होने नहीं दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा शिकायतों का निवारण या वैकल्पिक व्यवस्था त्वरित प्रभाव से करवाया जाएगा। बिहोली सब डिवीजन के एसडीओ दलजीत वर्मा सहित पानीपत एसई दफ्तर के नरेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के चंद समय के अंदर शिकायतों के निवारण की व्यवस्था है।

पानीपत-9354918979.

सोनीपत-9354726402.

रोहतक-9354726582.

झज्जर-9315110304.

अंबाला-9354726365.

कुरुक्षेत्र-9315609787.

यमुनानगर-9354726363.

कैथल-9354726182.

करनाल-9354726290.

chat bot
आपका साथी