स्पेशल पैरोल पर आया था, भगौड़ा घोषित

फरीदाबाद जेल से स्पेशल पैरोल पर आए चुलकाना के ओमबीर को भगौड़ा घोषित कर दिया गया है। फरीदाबाद जेल के उप अधीक्षक अनिल कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:28 PM (IST)
स्पेशल पैरोल पर आया था, भगौड़ा घोषित
स्पेशल पैरोल पर आया था, भगौड़ा घोषित

जागरण संवाददाता, समालखा : फरीदाबाद जेल से स्पेशल पैरोल पर आए चुलकाना के ओमबीर को भगौड़ा घोषित कर दिया गया है। फरीदाबाद जेल के उप अधीक्षक अनिल कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भिवानी की सदर थाना पुलिस ने ओमबीर के खिलाफ धारा 396 (लूट व गृहभेदन के दौरान हत्या) और 460 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। दोष सिद्ध होने के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी। गत 30 जून, 2021 को उसे घर आने के लिए तीन सप्ताह की पैरोल मिली। घर आने के बाद वह दोबारा जेल नहीं पहुंचा। हाई पावर कमेटी ने उसे 3 सितंबर, 2021 तक जेल गेट पर आत्मसमर्पण करने का समय दिया। उसमें भी वह वहां नहीं पहुंचा।

chat bot
आपका साथी