चार जोन में ही सफाई पर अड़े पार्षद, अब मेयर भी साथ आईं

शहर में सफाई को लेकर पार्षदों ने सक्रियता दिखाई है। पार्षद अब साफ कर चुके हैं कि अगर शहर में सफाई के लिए टेंडर लगेगा तो चार जोन में ही लगेगा। एक टेंडर नहीं लगने दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर वीरवार को मेयर अवनीत कौर ने अपने कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 08:42 PM (IST)
चार जोन में ही सफाई पर अड़े पार्षद, अब मेयर भी साथ आईं
चार जोन में ही सफाई पर अड़े पार्षद, अब मेयर भी साथ आईं

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर में सफाई को लेकर पार्षदों ने सक्रियता दिखाई है। पार्षद अब साफ कर चुके हैं कि अगर शहर में सफाई के लिए टेंडर लगेगा तो चार जोन में ही लगेगा। एक टेंडर नहीं लगने दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर वीरवार को मेयर अवनीत कौर ने अपने कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक की। वार्ड सात से अशोक कटारिया, वार्ड 20 से लोकेश नांगरू, वार्ड 21 से संजीव दहिया व वार्ड 2 से पवन कुमार बैठक में शामिल रहे। इस दौरान बैठक में सफाई के मुद्दे पर जमकर बहस हुई।

बैठक में मेयर अवनीत कौर ने पार्षदों की बात माननी पड़ी। अब चार जोन में सफाई टेंडर लगवाने के लिए डायरेक्टर से मिला जाएगा। चार जोन में बार-बार लग रही आपत्ति के बारे में लिखित में जानकारी ली जाएगी। अगर डायरेक्टर लेवल पर भी बात नहीं बनती है तो इसके बाद सीएम मनोहर लाल से मिला जाएगा। एक दिन पहले मेयर ने कहा था कि आपत्ति लगने के कारण एक ही टेंडर लगेगा। अगले ही दिन पार्षदों ने सवाल खड़े किए तो मेयर ने कहा कि वह पार्षदों के साथ हैं। सभी पार्षदों के साथ जल्द होगी बैठक

पार्षद अशोक कटारिया, लोकेश नांगरू व संजीव दहिया ने कहा कि मेयर अवनीत कौर से शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर बात हो चुकी है। अब जल्द ही पार्षदों की बैठक भी बुलाई जाएगी। ताकि शहर के सभी पार्षदों को भी चार जोन में सफाई को लेकर राय जान सके। इसके तुरंत बाद बड़ा फैसला लिया जाएगा। बैठक में जेबीएम पर फिर उठे सवाल

मेयर अवनीत कौर के साथ बैठक में पार्षद संजीव दहिया जेबीएम पर आरोप लगाए कि वार्डों में कूड़ा उठान के लिए जितने वाहन दिखा रखे हैं, उतने हैं ही नहीं। उनके वार्ड में तीन छोटे वाहन, दो ट्रैक्टर-ट्राली व रेहड़ियां दिखा रखी हैं। आज तक वार्डों में दिखाई नहीं दिए। इस दौरान मेयर से सभी वार्डों के हिसाब से वाहनों की जांच करने की मांग की है। जय भारत मारुति (जेबीएम) कंपनी ने वार्डों में कितने वाहन लगा रखे हैं, इसकी जांच की जाएगी। फिर पुराना टेंडर समाप्त होने में पांच दिन शेष

दो माह से पुराने टेंडर को ही आगे बढ़ाया जा रहा है। इसमें एक बार फिर से पुराने टेंडर के पांच दिन शेष रह गए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि टेंडर सिगल लगेगा या चार जोन में। अगर दिसंबर माह में भी पुराने टेंडर को आगे बढ़ाया गया तो नया टेंडर अगले साल 2022 जनवरी में लागू होगा। जब पार्षद चार जोन में सफाई चाहते हैं तो हम उनके साथ

नगर निगम मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में बताया कि जब पार्षद चार जोन में सफाई व्यवस्था चाहते है तो हम उनके साथ हैं। इसके लिए जल्द ही डायरेक्टर से मिला जाएगा। इसमें जाना जाएगा कि चार जोन में आपत्ति क्यों लग रही है। हमने पहले भी तीन बार चार जोन की फाइल भेजी है। हर बार आपत्ति लग रही।

chat bot
आपका साथी