Panipat Containment Zones List: पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 70 से ज्‍यादा कंटेनमेंट जोन

पानीपत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पानीपत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार सौ पहुंच चुका है। ऐसे में कंटेनमेंट जोन की संख्‍या भी बढ़ती जा रही।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:50 PM (IST)
Panipat Containment Zones List: पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 70 से ज्‍यादा कंटेनमेंट जोन
Panipat Containment Zones List: पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 70 से ज्‍यादा कंटेनमेंट जोन

पानीपत, जेएनएन। कोविड-19 के तहत कमेटी की सिफारिश पर जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने जिले के 20 एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इनमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के हैं। एरिया में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। हर घर में प्रत्येक व्यक्ति की स्‍क्रीनिंग के स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गए हैं। वहीं अब करीब 70 से ज्‍यादा कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। 

जिलाधीश के मुताबिक ये वह एरिया हैं जहां पहले से कोरेाना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग को इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन और हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग करनी होगी। मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देशों का पालन सभी को करना होगा। बिजली-जल आपूर्ति की बहाली, एंबुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करनी होगी। अफवाह रोकने के लिए समय-समय पर मुनादी कराई जाएगी। करियाना, मेडिकल स्टोर, क्लीनिक और अस्पताल खुले रहेंगे। क्षेत्रों में औद्योगिक यूनिटें बंद रहें, श्रम विभाग के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। पानीपत और समालखा के एसडीएम ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे। 

ये हैं कंटेनमेंट जोन 

-गांव कुटानी में वेटनरी अस्पताल से कुलदीप ज्वैलरी शॉप तक।

-गांव नांगल खेड़ी में धन्ना राम के मकान से अनिल मेडिकल स्टोर तक।

-गांव डाडौला में रामफल के मकान से बन्दा के मकान तक।

-विकास नगर की गली नंबर-10 में कंवरपाल के मकान तक।

-गांव पलड़ी में सुखपाल के मकान से हरि सिंह के मकान तक।

-अमर मंडी इसराना में दिनेश के मकान से कर्मबीर के मकान तक।

-लक्ष्मी नगर इसराना में जगजीत के मकान से मस्जिद तक।

-पुरानी मार्केट कमेटी इसराना में रणबीर सिंह के मकान तक।

-गांव बांध में रवि के मकान से सुमित्रार के मकान तक।

-गांव जौंधनकलां में बलबीर के मकान से राम सिंह के मकान तक।

-गांव महराना में खेड़े वाली गली में धर्मा के मकान तक।

-मतलौडा में सुरेन्द्र के मकान से लेकर सीडीपीओ कार्यालय तक।

-यमुना एंकलेव में नरेंद्र के मकान से शामली राम के मकान तक।

-गांव पसीना खुर्द में शेर सिंह के मकान से सुरेंद्र के मकान तक। 

-रिफाइनरी टाउनशिप में देवेंद्र के मकान से संदीप जैन के मकान तक।

-रिफाइनरी में केपी उमनीकृष्णन के मकान से डीजे सिंह के मकान तक।

-एल्डिको एस्टेट वन में अमन के मकान से कुलभूषण के मकान तक।

-संगम कॉलानी में ईश्वर राठी के मकान से राजीव के मकान तक। 

-गांधी कॉलोनी समालखा में योगेश के मकान से सलेंद्र के मकान तक।

-आजाद नगर समालखा में सूरजमल के मकान से रामकिशन के मकान तक।

-गांव डिकाडला में जिना के मकान से रामकुमार के मकान तक।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी