पानीपत में कोरोना ग्राफ के साथ बढ़ रहे कंटेनमेंट जोन, जानिए कौन-कौन से एरिया सील

पानीपत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 309 हो गया है। ऐसे में कंटेनमेंट जोन की संख्‍या भी बढ़ रहे। अब दस स्‍थान कंटेनमेंट जोन घोषित किए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:11 PM (IST)
पानीपत में कोरोना ग्राफ के साथ बढ़ रहे कंटेनमेंट जोन, जानिए कौन-कौन से एरिया सील
पानीपत में कोरोना ग्राफ के साथ बढ़ रहे कंटेनमेंट जोन, जानिए कौन-कौन से एरिया सील

पानीपत, जेएनएन। कोविड-19 के तहत कमेटी की सिफारिश पर जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने जिले के 10 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। ये वह क्षेत्र हैं, जहां कोरोना के मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में आवाजाही बंद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर घर में दस्तक देकर, लोगों की स्‍क्रीनिंग करेंगी। 

जिलाधीश ने आदेश में कहा कि कंटेनमेंट जोन में बिजली-जल आपूर्ति की बहाली सुनिश्चित कराई जाए। एंबुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करनी होगी। अफवाह रोकने के लिए मुनादी कराएं। दवा की दुकानें, अस्पताल खुले रहेंगे। क्षेत्रों में औद्योगिक यूनिटें बंद रहेंगी। आमजन की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस नाका लगाएगी। लोक निर्माण विभाग को बैरिकेडिंग की जिम्मेदारी दी गई है। आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित कर, पूर्ति बहाल की जाए। 

कंटेनमेंट जोन में औद्योगिक यूनिट बंद रहेंगी। श्रम विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम पानीपत और समालखा ओवरऑल इंचार्ज बनाए गए हैं।  

ये एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित 

-एसडी कॉलेज के पीछे जय फेबस की दुकान से लेकर आशीष मोबाइल शॉप तक। 

-गांव हथवाला में मुकेश के मकान से सुभाष के मकान तक।

-एल्डिको एस्टेट वन में गेट नंबर-तीन से मकान नंबर सी10/7-ए तक।

-किशनपुरा में मकान नंबर 331/24 से 332/24 तक।

-सेक्टर-12 में मकान नंबर-एक से मदर टेरेसा होम तक।

-संजय कॉलोनी में प्रवीन गोयल की दुकान से संदीप गली नंबर-एक तक।

-सेक्टर-11 में मकान नंबर 50 से 49 तक।

-सेक्टर-12 में मकान नंबर 1021 से 1031 तक।

-सज्जन सिंह बाग मॉडल टाउन में मकान नंबर 13 से मुलतान भवन तक।

-गांव जौरासी खास में ग्राम सचिवालय से अंकित के मकान तक।

ये एरिया जोन कंटनेमेंट जोन से बाहर 

रिफाइनरी टाउनशिप के हिमगिरी एग्जीक्यूटिव होस्टल, हरि नगर पानीपत, ऑफिसर कॉलोनी समालखा, किशनपुरा, झट्टीपुर व जाटल गांव को विगत दिनों कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इन स्थानों से पाबंदी हटा दी है। 

chat bot
आपका साथी