जानना जरूरी, पानीपत में फिर बने कंटेनमेंट जोन, जानिये कहां लगी सील और क्‍या बदलाव

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ कंटेनमेंट जोन बनने लगे हैं। राहत की बात ये है कि इस बार केवल घर तक ही जोन बनाए गए हैं। यानी जिस घर में कोरोना संक्रमित मिला है उस घर के एरिया को कंटेनमेंट घोषित किया है। स्‍वजन बाहर नहीं आ सकते।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:38 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:38 AM (IST)
जानना जरूरी, पानीपत में फिर बने कंटेनमेंट जोन, जानिये कहां लगी सील और क्‍या बदलाव
कोरोना संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन बनाए गए।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी तो जिले में फिर से कंटेनमेंट जोन बनने लगे हैं। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने हरियाणा महामारी रोग, कोविड-19 रेग्युलेशन-2020 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कंटेनमेंट  जोन बनाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अब कंटेनमेंट जोन पूरी गली या मुहल्ले तक नहीं, केवल घर तक बन रहे हैं।

ये बनाए कंटेनमेंट जोन

सुभाष कॉलोनी तहसील कैम्प में राजेंद्र कुमार (मकान नम्बर 8) का मकान

नूरपूर मुगलान(खातियों वाली गली) में रिंकू पुत्र बलबीर सिंह के मकान को

थर्मल कॉलोनी(थर्मल पावर स्टेशन) में कुलदीप दहिया (मकान नम्बर 189 टाईप-5) के मकान को

करतार शाह नगर में शीलावंती पत्नी स्व. हंसराज (मकान नम्बर 82) को

सेक्टर 4 एल्डिको एस्टेट में सुमित गोयल (मकान नम्बर ई-5/3) को

अग्रवाल मंडी में अंशुल मक्कड़ पुत्र जयभगवान मक्कड़ (मकान नम्बर 925/13) को

नारायण सिंह पार्क मॉडल टाऊन में मुकेश धनेजा (मकान नम्बर 10-सी) को

नंगलापार में जगतसिंह पुत्र करतार सिंह के मकान को

टिटाना में नरेश छौक्कर के मकान को

कृष्णा कॉलोनी नजदीक हनुमान मन्दिर ब्लूजे रोड़ में चंद्रकांत पुत्र रामअवतार शर्मा (मकान नम्बर 663) को

मॉडल टाउन में विनय नागपाल (मकान नम्बर 91-एल) को

भारत नगर नजदीक सोनू टेंट हाउस में अशोक कुमार जांगड़ा के मकान को

अंसल सुशांत सिटी में अनिल बत्रा पुत्र गोपाल दास (मकान नम्बर 872-डी) को

करतार शाह नगर में मनोज गोयल (मकान नम्बर 86) को

अमर भवन चौक पर चंद्रभान (मकान नम्बर 36/7) को

मॉडल टाऊन में एसके शर्मा (मकान नम्बर 469-एल) को

थर्मल कॉलोनी एनटीपीसी में दिनेश कुमार पुत्र सूबे सिंह (मकान नम्बर 62, टाईप-4) को

अंसल सुशांत सिटी में मंजू पत्नी श्रवण जैन (मकान नम्बर 110-ए) को

मॉडल टाउन प्रीत विहार में गंधर्व सिंह (मकान नम्बर 64) को

एचएसवीपी सेक्टर 12 में लक्ष्मी देवी (मकान नम्बर 293) को

ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मनोज गुप्ता पुत्र खेमचंद गुप्ता (मकान नम्बर 174) को

आइओसीएल टाउनशीप में अमरजीत सिंह गिल (मकान नम्बर-डी/2517) को

हरि बाग कॉलोनी नजदीक अनेजा फिलिंग स्टेशन में दर्शन सिंह धिंगड़ा (मकान नम्बर 20) को

अंसल सुशांत सिटी में विकास गुप्ता (मकान नम्बर 598-बी) को

कलंदर चौक वार्ड नम्बर 6 में चुन्नीलाल (मकान नम्बर 18) को

विजय नगर नजदीक देवी मन्दिर में सुरेश गुप्ता (मकान नम्बर 15) को

सेक्टर-12 नजदीक मदर टेरिसा एचएसवीपी में नरेंद्र अरोड़ा पुत्र कृष्णलाल (मकान नम्बर 24) को

यमुना एन्कलेव में कपिल बंसल (मकान नम्बर 209-सी) को

महावटी नजदीक शिव मंदिर समालखा में जयभगवान के मकान को

झाम्बा, बापौली में रहिश पुत्र समशुदीन के मकान को

उग्राखेड़ी जगदेव मलिक हाउस के सामने बलबीर मलिक के मकान को

मतलौडा में पियूष माटा पुत्र नरेंद्र माटा के मकान को

आइओसीएल टाउनशीप में अभिषेक उपाध्याय (मकान नम्बर 1287) को

अंसल सुशांत सिटी में विकास (मकान नम्बर 5793) को

आइओसीएल टाउनशीप में अविनाश सिंह (मकान नम्बर 3585-डी) को

विराट नगर मॉडल टाउन में सुखदेव चहल (मकान नम्बर 293) को

अंसल सुशांत सिटी में संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार (मकान नम्बर 952) को

अंसल सुशांत सिटी में अनुज गोयल (मकान नम्बर 473-डी 1) को

एलएसबीटी स्कूल की गली नजदीक शनि मंदिर जाटल रोड़ में पिंकू पुत्र सुल्तान सिंह (मकान नम्बर 915) को

मॉडल टाउन में नीलम वालिया (मकान नम्बर 67-एल) को

डाडौला नजदीक पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग में रविन्द्र शर्मा पुत्र टेकचंद शर्मा के मकान को

इंडस्ट्रियल एरिया नजदकी हॉली पार्क में शिव कुमार (मकान नम्बर ई-27) को

थर्मल कॉलोनी एनटीपीसी में संजय पुत्र उमेद सिंह (मकान नम्बर 8, टाईप-6) को

सेक्टर-6 एचएसवीपी में राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश (मकान नम्बर 614) को

मॉडल टाउन नजदीक छाबड़ा स्वीट्स में मंजू गोयल(मकान नम्बर 250) को

आइओसीएल टाउनशीप में राहुल सेन गुप्ता(मकान नम्बर 1318) को

बिशनस्वरूप कॉलोनी नजदीक प्रेम अस्पताल में महेंद्र जैन (मकान नम्बर 1114) को

मॉडल टाउन में विशाल सचदेवा पुत्र वेदप्रकाश सचदेवा (मकान नम्बर 238-एल) को

गांव नन्हेड़ा तहसील बापौली में बालकिशन के मकान को

गांव डिडवाड़ी, समालखा में विनोद कुमार पुत्र रमेश कुमार के मकान को

राजीव कॉलोनी वार्ड नम्बर 10 गली नम्बर 7 में प्रदीप कुमार (मकान नम्बर 323) को

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना वैक्‍सीन चोरी होने का पहला मामला, जींद के सरकारी अस्‍पताल से 1710 डोज ले गए चोर
यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी