सिवाह बस स्‍टैंड का सपना जल्‍द होगा साकार, दिसंबर तक होगा निर्माण कार्य पूरा

पानीपत के सिवाह में बस स्‍टैंड का सपना जल्‍द साकार होने वाला है। दिसंबर में बस स्‍टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है। अब तक 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फर्श व पार्क का काम पेंडिंग है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 02:58 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 02:58 PM (IST)
सिवाह बस स्‍टैंड का सपना जल्‍द होगा साकार, दिसंबर तक होगा निर्माण कार्य पूरा
सिवाह बस स्‍टैंड का निर्माण कार्य जल्‍द पूरा होगा।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत शहर को नए बस स्टैंड के मिलने में अभी कुछ और समय लगेगा। अभी तक बस स्टैंड परिसर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। गांव सिवाह की पंचायती जमीन पर नए बस स्टैंड परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है। यह जमीन 29 सितंबर 2017 को ट्रांसपोर्ट विभाग को दी गई थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने अक्टूबर 2018 काम शुरू कर दिया गया था। इसका प्रोजेक्ट 2020 जुलाई में पूरा होना था। लेकिन कोरोना महामारी आने के कारण बस स्टैंड का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। अभी ढाई साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।

बता दें कि ग्लोबल इंफ्राकान कंपनी ने 9.65 करोड़ रुपये की लागत से 26 अक्टूबर, 2018 को 21 माह में बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा करने का टेंडर छुड़ाया था। कंपनी को 21 माह यानी जुलाई 2020 तक लगभग साढ़े छह एकड़ में बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा करना था। कोरोना महामारी और लाकडाउन की वजह से कामकाज प्रभावित हुआ तो ठेकेदार ने समयावधि 31 मार्च तक बढ़वा ली थी। फिलहाल बस स्टैंड परिसर में अब फर्श बनाने व फर्नीचर का काम पेंडिग पड़ा है।

दिसंबर तक पूरा होगा निर्माण कार्य

नए बस स्टैंड परिसर का निर्माण कार्य दिसंबर पूरा कर लिया जाएगा। अभी बस स्टैंड परिसर का निर्माण कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया और निर्माण की कार्य की पूरी रिपोर्ट रोडवेज को सौंप दी गई है।

बसं स्टैंड तैयार होने के बाद ये मिलेगी सुविधाएं

बस खड़ी करने के लिए 18 बूथ, खानपान की 14 दुकानें, दो एटीएम केबिन, दो शौचालय और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। दो पार्क भी बनाए जाएंगे। यात्रियों को रात के समय परेशानी न हो, इसलिए अलग-अलग जगहों पर छह हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। बस स्टैंड के पीछे 100 गुना 250 फीट की और दाई ओर 40 गुना 100 फीट की दो अलग-अलग पब्लिक व्हीकल पार्किंग बनाई गई है।

chat bot
आपका साथी