सिविल अस्पताल में एमसीएच विग का निर्माण शुरू, 18 माह में होगी तैयार

सिविल अस्पताल में 100 बेड की एमसीएच (मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ) विग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। छह मंजिला बिल्डिग प्लस बेसमेंट बनेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) भवन एंड सड़क ने कुरुक्षेत्र की फर्म मैसर्स सतीश गुप्ता इंफ्रा को ठेका दिया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:18 PM (IST)
सिविल अस्पताल में एमसीएच विग का निर्माण शुरू, 18 माह में होगी तैयार
सिविल अस्पताल में एमसीएच विग का निर्माण शुरू, 18 माह में होगी तैयार

जागरण संवाददाता, पानीपत : सिविल अस्पताल में 100 बेड की एमसीएच (मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ) विग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। छह मंजिला बिल्डिग प्लस बेसमेंट बनेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) भवन एंड सड़क ने कुरुक्षेत्र की फर्म मैसर्स सतीश गुप्ता इंफ्रा को ठेका दिया हुआ है। फर्म 18 माह में इमारत तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करनी है।

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रामपाल जागलान ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने एमसीएच विग के लिए 21 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। लगभग 13 करोड़ रुपये की धनराशि सरकार जारी भी कर चुकी है। पहले यह इमारत 23 हजार 425 वर्ग फुट में भूमि पर बनकर तैयार होनी थी। उसी के हिसाब से ड्राइंग तैयार की गई थी। अब भूमि बढ़कर करीब 30 हजार वर्ग फुट हो गई है। अनुमानित लागत में फायर फायटिग सिस्टम खर्च शामिल नहीं था, अब वह भी शामिल हो गया है। सीधा अर्थ, ड्राइंग में बदलाव होना है, लागत भी अधिक आनी है। दो दिन पहले सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान, प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर, डा. कर्मवीर चोपड़ा के साथ भी मीटिग हुई है।

बिल्डिग ऐसी बननी चाहिए कि भविष्य में चिकित्सकों, स्टाफ और यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले जच्चा-बच्चा को कोई दिक्कत न आए। एसडीओ ने बताया कि इमारत की सही लागत पर चर्चा जल्दबाजी है। निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। 18 माह की तय समयावधि में पूरा होना है। एक छत के नीचे जच्चा-बच्चा

डा. संजीव ग्रोवर ने बताया कि विग में प्रसव संपन्न कराने के लिए 20 टेबल होंगी। प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को 48 से 72 घंटे भर्ती रखने के लिए पर्याप्त बेड होंगे। महिला ओपीडी, शिशु रोग ओपीडी, स्पेशल न्यू बोर्न चाइल्ड केयर यूनिट (एसएनसीयू) बनेगी। आपरेशन थियेटर भी बनेगा। इसी के साथ सिविल अस्पताल 300 बेड का हो जाएगा। नंबरिग :

30 हजार वर्ग फीट में निर्माण

2018 में मिली थी विग निर्माण मंजूरी

30 अक्टूबर 2018 को 20 करोड़ रुपए मंजूर

13 करोड़ रुपये पीडब्ल्यूडी के खाते में पहुंचे

chat bot
आपका साथी