हाली पार्क में खड़े हैं कंडम वाहन, निर्माण में बन रहे रुकावट

हाली पार्क में नगर निगम व फायर ब्रिगेड विभाग के कंडम वाहन खड़े होने से निर्माण कार्य में परेशानी आ रही है। निगम व विभाग के वाहन मुख्य रास्ते में ही खड़े होने के कारण निर्माण कार्य के लिए सामग्री भी अंदर जाने में दिक्कत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:43 AM (IST)
हाली पार्क में खड़े हैं कंडम वाहन, निर्माण में बन रहे रुकावट
हाली पार्क में खड़े हैं कंडम वाहन, निर्माण में बन रहे रुकावट

जागरण संवाददाता, पानीपत : हाली पार्क में नगर निगम व फायर ब्रिगेड विभाग के कंडम वाहन खड़े होने से निर्माण कार्य में परेशानी आ रही है। निगम व विभाग के वाहन मुख्य रास्ते में ही खड़े होने के कारण निर्माण कार्य के लिए सामग्री भी अंदर जाने में दिक्कत हो रही है। गेट बनने में भी परेशानी आ रही है। जब तक कंडम वाहन पार्क से हटाए नहीं जाते, तब तक गेट नहीं बनाया जा सकता है। इसके कारण अभी तक दो लाख से ज्यादा रुपये की केबल व दो मोटर चोरी हो चुकी हैं। निगम व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। अभी तक कंडम वाहन हटाए नहीं जा सके। रात के समय रास्ता खुला रहता है। इससे पार्क में रखे अन्य सामान चोरी होने का खतरा बना रहता है। 23 एकड़ बन रहा है हाली पार्क व झील

बता दें कि हाली पार्क व झील को 23 एकड़ में बनाया जा रहा है। इस पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है। इसका निर्माण कार्य 23 करोड़ 40 लाख रुपये से चल रहा है। पार्क खुला होने के कारण रात को आते है नशेड़ी

हाली पार्क रात को खुला होने के कारण पार्क में रात के समय असामाजिक तत्व आते हैं। नशा करते हैं। कई बार तो आपस में झगड़ा भी करते हैं। नशा करने के बाद शराब की बोतल व अन्य सामान भी पार्क में ही छोड़ जाते हैं। साथ ही पार्क में जिम को भी नुक्सान पहुंचाते हैं। कंडम वाहनों की होनी थी बोली

पार्क में निगम व फायर ब्रिगेड के खड़े वाहनों की बोली होनी थी। इसके कारण पार्क में ही वाहनों को खड़ा कर दिया गया। बोली नहीं होने से इन्हें हटाया नहीं जा रहा। नगर निगम के एमई वीरेंद्र मलिक का कहना है कि पार्क के चारों तरफ कांटेदार तार लगाए जाएंगे। जो कंडम वाहन खड़े हैं, उनको हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी