पानीपत में सीएम आ रहे हैं ध्‍वजारोहण करने, कमी देखते ही एसपी ने संभाला मोर्चा

हरियाणा के पानीपत में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर। एक दिन पहले रिहर्सल के दौरान पुलिसकर्मियों के कदमताल बिगड़े थे। किसी तरह की कमी न रहे एसपी ने संभाला मोर्चा। शशांक कुमार सावन खुद मार्च पास्ट में उतरे और कर्मियों समझाया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 03:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 03:20 PM (IST)
पानीपत में सीएम आ रहे हैं ध्‍वजारोहण करने, कमी देखते ही एसपी ने संभाला मोर्चा
समारोह की तैयारियों का जायजा लेते एसपी।

पानीपत, जेएनएन। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सीएम के आगमन को लेकर जहां प्रशासन व पुलिस पुरी तरह से चौकन्ना हैं। वहीं स्टेडियम में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रिहर्सल जारी है।

शनिवार को भी स्टेडियम में स्कूली बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की, वहीं पुलिस की टुकड़ी ने मार्च पास्ट को लेकर कदम ताल किए। हालांकि कदम ताल में कुछ खामी दिखने पर निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी शशांक कुमार सावन खुद मार्च पास्ट में उतरे और कर्मियों समझाया। इस दौरान एएसपी पूजा वशिष्ठ व आइपीएस कुलदीप सिंह भी रहे। हालांकि समारोह के दौरान कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम रद करने की चर्चा है, लेकिन प्रशासन की तरफ से इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

दंगा नियंत्रण व वीआइपी सुरक्षा का अभ्यास

समारोह में सीएम के आगमन को लेकर पुलिस पुरी तरह से सतर्क है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस लाईन पानीपत में दंगा निरोधक टीम द्वारा माक ड्रिल किया जा रहा है। इसमें भीड को नियन्त्रित करने, दंगा निरोधक गतिविधियों पर काबू पाने से लेकर आंसू गैस के गोले छोडऩे का विशेषत अभ्यास कराया जा रहा है। वाटर कैनन का प्रयोग करके भारी संख्या जमा लोगों को भगाने का अभ्यास कराया गया। दूसरी ओर आंसू गैस के गोले व लाठियों को लेकर भी डिमांड भेजी गई है। सुरक्षा के लिहाज से सीएम का कार्यक्रम स्थल के पास ही हैलीकाप्टर उतारा जाएगा। संभावना स्टेडियम के साथ लगते डा. एमकेके स्कूल ग्राउंड की है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मूवी स्क्रिप्‍ट से कम नहीं थी पेपर लीक की प्‍लानिंग, चाय वाले से लेकर सब इंस्‍पेक्‍टर शामिल

ये भी पढ़ें: नकल माफिया में 12वीं से लेकर बीटेक पास, फ‍िर हरियाणा के इस शहर का नाम बदनाम

ये भी पढ़ें: ग्राम सचिव पेपर लीक के लिए मास्‍टर माइंड के बाद थे प्‍लान ए और बी, रोहतक में रची गई थी साजिश

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन क्‍लासेज में चला आपत्तिजनक वीडियो, ये 3 नाम आए सामने

chat bot
आपका साथी