सीएम फ्लाइंग ने चार ठेकों पर छापा मारा, रिकार्ड दुरुस्त नहीं मिला

सीएम फ्लाइंग पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार रात को शराब ठेकों पर कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:38 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:38 AM (IST)
सीएम फ्लाइंग ने चार ठेकों पर छापा मारा, रिकार्ड दुरुस्त नहीं मिला
सीएम फ्लाइंग ने चार ठेकों पर छापा मारा, रिकार्ड दुरुस्त नहीं मिला

जागरण संवाददाता, पानीपत : सीएम फ्लाइंग, पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार रात को शराब ठेकेदार के चार ठेकों पर छापा मारा। वहां पर नकली शराब तो नहीं मिली, लेकिन रिकार्ड दुरुस्त नहीं मिला। इसमें अनियमितता मिली।सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि सिवाह के शराब ठेकेदार के ठेकों रिकार्ड मेनटेन नहीं है। इसके बाद सीएम फ्लाइंग के एसआइ राममेहर व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर छोटूराम व सुरेंद्र सिंह ने ठेकेदार के सेक्टर-25 हाईवे पर इंडो फार्म के पास, सेक्टर-29 मोड़, ट्रक यूनियन व विकास नगर के शराब के ठेकों पर छापा मारा। शराब के खरीद-फरोख्त के रिकार्ड की जांच की। चोरों ठेकों का रिकार्ड दुरुस्त नहीं था। न ही रजिस्टर लगा रखा था। आबकारी विभाग ठेकेदार को नोटिस भेजकर जुर्माना लगाएगा। सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर ज्वलनशील पदार्थ के 14 ड्रम बरामद किए, आरोपित दुकान मालिक फरार सीएम फ्लाइंग ने सिघपुरा रिफाइनरी रोड पर सोमवार को छापा मारकर ज्वलनशील पदार्थ के 14 ड्रम बरामद किए। आरोपित दुकान मालिक मौके से फरार हो गया। रिफाइनरी के पास पहले भी अवैध तेल के खरीद-फरोख्त का काम चलता था। अब फिर से अवैध तेल के धंधेबाज सक्रिय हो गए हैं।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर रविद्र कुमार ने मतलौडा थाना पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें सीएम फ्लाइंग के राममेहर ने काल कर बताया कि सिघपुरा रिफाइनरी रोड पर फाटक के निकट आधुनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बेगमपुर निवासी सुनील राठी अवैध रूप से ट्रकों से सस्ते दाम पर तेल लेकर महंगे दाम पर बेचता है। इसके बाद उन्होंने सीएम फ्लाइंग व मतलौडा थाना अंतर्गत बोहली चौकी पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। दुकान के अंदर व बाहर ज्वलनशील पदार्थ से भरे 14 ड्रम रखे थे। तीन अलग-अलग सैंपल लेकर ड्रम मतलौडा थाना पुलिस को सौंप दिए। दो ड्रम में कुछ तरल ज्वलनशील पदार्थ भी था। आरोपित दुकान मालिक मौके से फरार हो गया। मतलौडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित सुनील की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी