सेवानिवृत्त पटवारी के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 1.34 लाख रुपये निकाले

मोर माजरा गांव के सेवानिवृत्त पटवारी के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से ठगी कर ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:54 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:54 AM (IST)
सेवानिवृत्त पटवारी के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 1.34 लाख रुपये निकाले
सेवानिवृत्त पटवारी के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 1.34 लाख रुपये निकाले

जागरण संवाददाता, पानीपत : मोर माजरा गांव के सेवानिवृत्त पटवारी के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर ठग ने दस महीने में खाते से एक लाख 34 हजार 503 रुपये निकाल लिए। फौजी बेटे ने बैंक की कापी देखी तभी ठगी का पता चला।

करनाल के मोर माजरा गांव के 75 वर्षीय बलबीर सिंह ने बताया कि वह 2006 में नहर विभाग से पटवारी के पद से सेवानिवृत्त हो गया था। उसका जीटी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता है। इसी खाते में पेंशन आती है। उन्हें आंखों से कम दिखाई देता है। 13 मई को आर्मी में नौकरी कर रहे बेटे राजेश ने बैंक की कापी देखी तो खाते से 1.34 लाख रुपये निकाले जाना का पता चला। बैंक की स्टेटमेंट निकलवाई तो ठग ने डेबिट कार्ड से मई से दिसंबर तक रुपये निकलवाए। जनवरी 2021 से मार्च तक एक लाख रुपये निकाल लिए। उनका डेबिट कार्ड भी नहीं बदला और न ही ओटीपी पूछा गया। इसके बावजूद खाते से रुपये निकाल लिए गए। बैंक कर्मी भी सही से जानकारी नहीं दे रहे हैं। उन्हें शक है कि रुपये बैंक कर्मियों की मिलीभगत से निकाले गए हैं। थाना शहर पुलिस ने मामला दर्ज करके ठगों की तलाश शुरू कर दी है। ओटीपी बताते ही 28 हजार कटे जासं, पानीपत : आजाद नगर के वीरेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका आरबीएल का क्रेडिट कार्ड है। वीरवार को 12:45 बजे उन्हें फोन कर एक व्यक्ति ने कहा कि वह बैंक कर्मचारी है। आपके कार्ड का लिमिट समय खत्म हो चुका है। इसे अपडेट कराने के लिए ओटीपी बताएं। ओटीपी बताने पर उनके पास रजिस्ट्रेशन होने का मैसेज भी आया और क्रेडिट कार्ड के खाते से 27999 रुपये काट लिए गए। तब पता चला कि कॉल करने वाले बैंककर्मी नहीं, बल्कि ठग था। आठ मरला चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी