वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए लिपिकों ने सौंपा ज्ञापन

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने वेतन विसंगतियों सहित दूसरी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। लिपिकों ने 35 हजार 400 रुपये मासिक वेतन की मांग की है। जिला प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि फिलहाल वेतन 19 हजार 900 रुपये है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 08:44 PM (IST)
वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए लिपिकों ने सौंपा ज्ञापन
वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए लिपिकों ने सौंपा ज्ञापन

जासं, पानीपत : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने वेतन विसंगतियों सहित दूसरी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। लिपिकों ने 35 हजार 400 रुपये मासिक वेतन की मांग की है। जिला प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया कि फिलहाल वेतन 19 हजार 900 रुपये है। अब क्लर्क का काम फाइल संभालने, डिस्पेच तक ही सीमित नहीं है। क्लर्क को विभाग के साफ्टवेयर पर काम का निष्पादन करना होता है। कम मानदेय के चलते परिवार का भरण-पोषण मुश्किल है। 15-20 साल नौकरी करने के बाद भी प्रमोशन नहीं मिलता। ज्ञापन सौंपने वालों में पूनम अमित बांगड़, विष्णु, भारत, रविद्र, जितेंद्र, मनोज शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी