आज से लगेंगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, अब तापमान के साथ जांचा जाएगा आक्सीजन लेवल

कोरोना महामारी में बंद हुए शिक्षण संस्थानों में रौनक लौट रही है। नौवीं से बारहवीं के बाद शुक्रवार से छठी से आठवीं की कक्षाएं भी लगेंगी। ऐसे में स्कूलों में साफ सफाई से लेकर कमरों को सैनिटाइज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:24 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:24 AM (IST)
आज से लगेंगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, अब तापमान के साथ जांचा जाएगा आक्सीजन लेवल
आज से लगेंगी छठी से आठवीं की कक्षाएं, अब तापमान के साथ जांचा जाएगा आक्सीजन लेवल

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना महामारी में बंद हुए शिक्षण संस्थानों में रौनक लौट रही है। नौवीं से बारहवीं के बाद शुक्रवार से छठी से आठवीं की कक्षाएं भी लगेंगी। ऐसे में स्कूलों में साफ सफाई से लेकर कमरों को सैनिटाइज किया गया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गई है कि किस स्थिति में क्या फैसला लिया जाएगा। जिले में 55 मिडिल स्कूल हैं। वहीं नौंवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की हाजिरी स्कूल में अब धीरे धीरे बढ़ रही है। अब तापमान के साथ जांचा जाएगा आक्सीजन लेवल

स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों का गेट पर ही मशीन से तापमान जांचा जाता है। अब विद्यार्थियों का कक्षा में आक्सीजन लेवल भी जांचा जाएगा। जिसे गूगल फार्म में भरना भी होगा। इसको लेकर विभाग की ओर से हर जिले में आक्सीमीटर भेजे गए हैं। पानीपत जिले में भी 2200 आक्सीमीटर भेजे गए हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने बताया कि स्कूल आने वाले बच्चों का आक्सीजन लेवल जांचने के लिए स्कूल में एक सेक्शन के लिए एक आक्सीमीटर दिया जाएगा। इसको लेकर जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत करा, उनसे स्कूलों की सेक्शन वाइज रिपोर्ट मांगी गई है। सुबह तक सभी स्कूलों में आक्सीमीटर पहुंचा दिए जाएंगे। नियमों के पालन के साथ लगेंगी कक्षाएं

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने दैनिक जागरण को बताया कि आज से नियमों के पालन के साथ छठी व आठवीं की कक्षाएं भी लगेंगी। विभाग द्वारा जारी एसओपी व कोविड-19 नियमों का पालन को लेकर सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल मुखिया को निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से सहमति पत्र जरूर लाना होगा। उसके बिना प्रवेश नहीं मिल सकेगा। इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

-मास्क के बिना स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

-स्कूल में आने के लिए माता/पिता की लिखित सहमति आवश्यक है।

-स्कूल परिसर में छात्र किसी अन्य छात्र से किसी भी सामग्री का आदान-प्रदान नहीं करेंगे।

-दूसरे छात्र से हाथ नहीं मिलाना है।

-कोई भी छात्र न तो अपनी सीट बदल सकता है और न ही किसी दूसरी कक्षा में जा सकता है।

-अपने पीने का पानी साथ लेकर आना होगा।

-किसी छात्र को लगता है कि उसकी तबीयत ठीक नही है। उन्हें बुखार है तो वह स्कूल न आए। उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं है।

-छात्रों के लिए विद्यालय का समय प्रात: 9 से 12 बजे तक का रहेगा।

-विद्यार्थियों की संख्या, उनके तापमान व आक्सीजन लेवल को लेकर प्रतिदिन रिपोर्ट भेजनी होगी।

chat bot
आपका साथी