Haryana Board 10th Result 2021 : इस बार पानीपत में बिना परीक्षा दिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं के छात्र सारे पास, पिछली बार 36 फीसद हुए थे फेल

HBSE Haryana Board 10th Result 2021 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में इस बार बिना परीक्षा दिए 10वीं के छात्र पास हो जाएंगे। कुछ ही देर में परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। वहीं पिछले साल 2020 में 36 फीसद छात्र फेल हो गए थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 02:16 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 02:16 PM (IST)
Haryana Board 10th Result 2021 : इस बार पानीपत में बिना परीक्षा दिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं के छात्र सारे पास, पिछली बार 36 फीसद हुए थे फेल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम।

पानीपत, जेएनएन। HBSE, Haryana Board 10th Result 2021: कोरोना संक्रमण ने दसवीं के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। इस बार सारे के सारे बच्‍चे पास हो गए हैं। बिना परीक्षा दिए ही उनका रिजल्‍ट शत प्रतिशत आ गया है। पिछले वर्ष 64 फीसद बच्‍चे पास हुए थे। यानी कि 36 फीसद फेल हो गए थे। इस बार ऐसा नीं हुआ।

पिछले वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च 2020 में हुई थीं। लाकडाउन की घोषणा हो जाने से कुछ परीक्षाएं स्थगित हुईं। उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने में देरी हुई। पिछले वर्ष पानीपत से 17159 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 11002 उत्तीर्ण हुए। ओवरऑल 64.12 फीसद (नियमित) रिजल्ट रहने से पानीपत 14 वें स्थान पर रहा। 1652 बच्चों का कंपार्टमेंट आया है। परीक्षा परिणाम में 4505 बच्चे फेल हुए।

इस बार फोन का उत्‍साह नहीं

इस बार छात्रों में फोन करने का उत्‍साह नहीं दिख रहा है। दरअसल, सभी को पता है कि सभी पास होने वाले हैं। हां, इतना जरूर है कि वेबसाइट पर इंतजार जरूर करते रहे। अपने नंबर देखने की उत्‍सकुकता थी। उधर, स्‍कूलों में बच्‍चों को नहीं बुलाया गया। वैसे हर बार बच्‍चे खुद ही मिठाई लेकर पहुंच जाते थे।

इस बार 15 हजार 679 छात्र-छात्राएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से र्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। ये पहली बार हुआ, जब बिना परीक्षा के बोर्ड की कक्षा का परिणाम आया।

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जिले में 15 हजार 679 विद्यार्थी दसवीं कक्षा में थे। इसमें 7239 विद्यार्थी राजकीय स्कूलों के हैं। इसमें 3281 लड़के व 3258 लड़कियां है। परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिकी परीक्षा के अंकों के आधार पर मानते हुए अनुपातिक अनुसार लगाते हुए तैयार किया गया है।

दोनों कक्षाओं की नहीं ली गई परीक्षा

कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं ली गई हैं। बोर्ड बिना परीक्षा के ही दोनों कक्षाओं का रिजल्ट देगा। शिक्षकों का कहना है कि ये पहली बार होगा, जब बिना बोर्ड परीक्षा दिए रिजल्ट आएगा।

कैथल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आधीन राजकीय और निजी स्कूलों में दसवीं के कुल 17 हजार 896 विद्यार्थी हैं। इसमें सरकारी स्कूलों में आठ हजार 798 तो निजी स्कूलों में नौ हजार 98 विद्यार्थी हैं। पिछले वर्ष भी 17 हजार 50 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें 11485 विद्यार्थी पास हुए थे। जबकि 3994 विद्यार्थियों फेल हुए थे और 1526 कम्पार्टमेंट आई थी जिले का पिछले वर्ष 67.50 फीसद परीक्षा परिणाम रहा था।

कुरुक्षेत्र में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत 10वीं कक्षा में कुल 10,770 विद्यार्थी है। इनमें 5034 लड़कियां और 5736 लड़के शामिल है। पिछले वर्ष जिला कुरुक्षेत्र से हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा में 12,105 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 7,227 विद्यार्थी पास हुए थे और 3,937 विद्यार्थी फेल हुए थे। जिले का पिछले वर्ष रिजल्ट 59.70 फीसदी रहा।

chat bot
आपका साथी