कोविड संक्रमितों का डाटा में कमी देख भड़के सिविल सर्जन

कोरोना महामारी की दोनों लहरों में कहां चूक हुई क्या बेहतर रहा इसको लेकर डाटा तैयार किया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:10 AM (IST)
कोविड संक्रमितों का डाटा में कमी देख भड़के सिविल सर्जन
कोविड संक्रमितों का डाटा में कमी देख भड़के सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना महामारी की दोनों लहरों में कहां चूक हुई, क्या बेहतर किया, इस विषय पर मंगलवार को सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने संबंधित अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों की बैठक बुलाई। कोविड संक्रमित आ चुके मरीजों का डाटा सही ढंग से अपलोड न देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की। तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर भी चर्चा हुई।

सिविल सर्जन ने कहा कि पाजिटिव आ चुके मरीजों का सही डाटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। यह बड़ी लापरवाही है, इसे जल्द पूरा करें। इनमें ऐसे मरीज भी शामिल हैं, जिनका यह नहीं पता कि उन्होंने कौन से अस्पताल में इलाज कराया। इस डाटा का जल्द दुरुस्त किया जाए। हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं होने पर भी समीक्षा बैठक में चिता व्यक्त की गई। उन्होंने सीएचसी-पीएचसी के मेडिकल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने स्टाफ का कोरोना वैक्सीनेशन कराएं, ताकि रिस्क न रहे। तीसरी लहर के संबंध में कहा कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक काम करना है।

कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता दिखाएं। बैठक में प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर, डिप्टी सिविल सर्जन डा. नवीन सुनेजा, डा. निशि जिदल, डा. सुनील संडूजा, डा. ललित वर्मा, डा. मनीष पासी, डा. आलोक जैन मौजूद रहे। कोरोना पाजिटिव और रिकवरी शून्य

सिविल सर्जन ने बताया कि मंगलवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला, रिकवर भी नहीं हुआ। अब तक मिले 31 हजार 89 केसों में से 30 हजार 443 रिकवर हो चुके हैं। छह केस एक्टिव हैं और अभी तक 640 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2554 को लगा कोरोना रोधी टीका

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 2554 को कोरोना रोधी टीका लगा है। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 859 को पहली, 659 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 200 को पहली,836 को दूसरी डोज लगाई गई। कोर्ट कांप्लेक्स में 310 लोगों को दूसरा टीका

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत की ओर से कोर्ट कांप्लेक्स में वकीलों और अदालतों के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 310 ने टीका लगवाया। डा. सुदेश पाल और शहरी स्वास्थ्य सलाहकार हरिओम देशवाल ने टीकाकरण टीम का नेतृत्व किया। प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने बताया कि टीकाकरण, बीमारी को रोकें, मास्क पहनें, पास न जाएं, अपनी नाक को ढकें अभियान का हिस्सा है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान शेर सिंह खर्ब, मनोज शर्मा, अनिल सिगला, डा. विकास रोहल, सुनील कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी