बाल महोत्सव के जोनल मुकाबले शुरू, पानीपत और कैथल का दबदबा

बाल भवन में बाल महोत्सव जोनल स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की। भाजपा की जिला अध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता मुख्य अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट विशिष्ट अतिथि रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:39 PM (IST)
बाल महोत्सव के जोनल मुकाबले शुरू, पानीपत और कैथल का दबदबा
बाल महोत्सव के जोनल मुकाबले शुरू, पानीपत और कैथल का दबदबा

जागरण संवाददाता, पानीपत : बाल भवन में बाल महोत्सव जोनल स्तर पर प्रतियोगिताएं शुरू हो गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की। भाजपा की जिला अध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता मुख्य अतिथि, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट विशिष्ट अतिथि रहे। पहले दिन पानीपत, करनाल व कैथल की टीमों ने ग्रुप डांस में दमखम दिखाया। पानीपत और कैथल में बराबर की टक्कर रही।

डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि अपने भविष्य के निर्माता बच्चे स्वयं हैं। आज बच्चे जो मेहनत कर रहे हैं, वही उनकी नींव है। जिदगी की डगर बेशक कितनी कठिन हो, बुलंद हौसलों से आगे बढ़ते रहो। दुष्यंत भट्ट ने कहा कि बिना कुछ करे जय जय कार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस तरह के कार्यक्रम नियमित होने चाहिए। बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच मिलता है।

जज शक्ति भारद्वाज, अमृत कौर, बबलू प्रजापति ने फैसला सुनाया। वीरवार तक मुकाबले होंगे। मंच संचालन शिक्षक बोधराज ने किया। ग्रुप डांस-1

द मिलेनियम स्कूल प्रथम, दयाल सिंह स्कूल द्वितीय, जिम्नास्टिक व‌र्ल्ड एकेडमी करनाल तृतीय, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना पुरस्कार। ग्रुप डांस-2

दिल्ली पब्लिक स्कूल कैथल प्रथम, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल पानीपत द्वितीय, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल तृतीय, पार्थ पब्लिक स्कूल स्कूल घरौंडा को सांत्वना पुरसकार। ग्रुप डांस-3

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कैथल प्रथम, ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल कैथल द्वितीय, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल तृतीय और चंदन बाल विकास स्कूल को सांत्वना पुरस्कार। ग्रुप डांस-4

राजकीय स्कूल शेरगढ़ कैथल प्रथम, डा.एमके माडल स्कूल पानीपत द्वितीय, पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा तृतीय और दिल्ली पब्लिक स्कूल कैथल को सांत्वना पुरस्कार।

chat bot
आपका साथी