स्कूल में मनाया बाल दिवस, बच्चों को अधिकारों की दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर संभावना एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका सपना व सोनिया ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताने के साथ अपने अनुभव सांझा किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 08:18 PM (IST)
स्कूल में मनाया बाल दिवस, बच्चों को अधिकारों की दी जानकारी
स्कूल में मनाया बाल दिवस, बच्चों को अधिकारों की दी जानकारी

पानीपत-(विज्ञप्ति): अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर संभावना एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका सपना व सोनिया ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताने के साथ अपने अनुभव सांझा किए। प्रोजेक्ट हेड विनोद सोलंकी ने बताया कि संभावना स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान है। जिस वजह से वंचित वर्ग के ऐसे बच्चे जो शिक्षा से काफी दूर थे, वह आज शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। इसके अलावा कला, संगीत, नृत्य आदि गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्रों ने चाइल्ड लाइन पानीपत द्वारा आयोजित चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम बाल सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों डांस, रंगोली, चित्रकला में हिस्सा लिया। उक्त बच्चों को चाइल्ड लाइन व जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति सदस्य सुधा झा ने चाइल्डलाइन कोर्डिनेटर पूजा मलिक व जिला रेडक्रास का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को जागरूक करने व एक बेहतर प्लेटफार्म देने से आत्मविश्वास की वृद्धि होती है।

chat bot
आपका साथी