बच्चे ने बैग चुराया, सीसीटीवी से पकड़ा गया, रुपये भी बरामद

जागरण संवाददाता समालखा समालखा रेलवे रोड पर सोमवार दोपहर एक बच्चे ने चोरी की वारदात को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:34 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:34 AM (IST)
बच्चे ने बैग चुराया, सीसीटीवी से पकड़ा गया, रुपये भी बरामद
बच्चे ने बैग चुराया, सीसीटीवी से पकड़ा गया, रुपये भी बरामद

जागरण संवाददाता, समालखा : समालखा रेलवे रोड पर सोमवार दोपहर एक बच्चे ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मॉडल टाउन के रहने वाला हैप्पी ने बताया वह रेलवे रोड पर अपनी स्कूटी मोबाइल शॉप के बाहर खड़ी करके अपना बैग स्कूटी पर छोड़ कर दुकान के अंदर गया। तभी एक बच्चा स्कूटी के पास आया और कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद स्कूटी से बैग उठाकर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी से बच्चा पकड़ा भी गया।

जब हैप्पी दुकान से बाहर आया तो बैग स्कूटी से गायब था। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमे एक बच्चा बैग चोरी करके भागता हुआ दिखा। बैग मालिक ने तत्परता से बच्चे को ढूंढा। कुछ ही देर में बच्चा मॉडल टाउन में पकड़ा गया। बैग तो मिल गया लेकिन उसमें रखे 17 हजार रुपये और कुछ कागजात गायब मिले। पुलिस ने किए बरामद

मौके पर पहुंचे एसआइ बलराज ने बच्चे के माता-पिता को बुलाया और बच्चे से पूछताछ की। बच्चे के माता-पिता ने सख्ती से बच्चे से पूछा। कुछ देर के बाद बच्चे के माता-पिता बच्चे को साथ लेकर चोरी किए गए पैसे लाए और बैग मालिक हैप्पी को पैसे दिलवाए गए।

chat bot
आपका साथी