पानीपत में मुख्य सचिव ने फहराया ध्वज, जानिये मिसेज इंडिया सहित किसे मिला सम्‍मान

हरियाणा के पानीपत के शिवाजी स्‍टेडियम में धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान कई झांकियां निकाली गईं। साथ ही समाजसेवियों पुलिसकर्मियों को भी सम्‍मानित किया गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:01 PM (IST)
पानीपत में मुख्य सचिव ने फहराया ध्वज, जानिये मिसेज इंडिया सहित किसे मिला सम्‍मान
रियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह से एक दिन पहले सीएम का कार्यक्रम बदला गया था। मुख्य सचिव केे संबोधन के बाद बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्‍मानित किया गया।

1- सुरेंद्र कुमार, जूनियर प्रोग्रामर, जिला राजस्‍व विभाग

2- डा.संतलाल वर्मा, सीएमओ, पानीपत

3- डा.सुधीर बतरा, जिला नागरिक अस्‍पताल

4- डा.जयपाल तंवर, किसान, कीटनाशक रहित खेती के लिए

5- दीपाली, जिला शिक्षा विभाग, इसरो की निबंध प्रतियोगिता में जीता इनाम

6- जिज्ञासा, गणित ओलंपियाड  में हरियाणा में प्रथम रहीं

7- साक्षी कुमारी, कबडडी खिलाड़ी

8- शैलेंद्र आहूजा, पटवारी

9- निशा देवी, सरपंच सनौली कलां

10- निखिल शर्मा, डीसी कार्यालय में कंप्‍यूटर आरेटर

11- सुरेंद्र कुमार, सहायक डीसी कार्यालय

12- सुधांशु, पटवारी तहसील

13- रण सिंह वर्मा, खंड समन्‍वयक

14- धीरज कपूर, स्‍टेशन अधीक्षक

15- माधवी गुप्‍ता, खनन अभियंता

16- शिवानी, छात्रा, पेंटिंग में अव्‍वल

17- प्रदीप रेढ़ू, बाल भवन सदस्‍य

18- कुलदीप त्‍यागी, ग्राम सचिव

19- रामपाल सिंह, उपमंडल अभियंता

20- सुरेश, ग्राम सचिव मतलौडा

21- राजपाल, निरीक्षक सीआइए

22- वीरेंद्र, उपनिरीक्षक सेक्‍टर 13-17 पुलिस थाना

23- राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सीआइए 2

24- सिपाही डिंपी

25- सिपाही संजय

26- सिपाही रामराज

27- सिपाही नरेंद्र

28- सिपाही सविता

29- सिपाही प्रदीप

30- सिपाही गोपाल

31- विकास नरवाल, जीएम रोडवेज

32- कंवलजीत सिंह, निजी सहायक

33- सुधीर कुमार, मुख्‍य सफाई निरीक्षक

34- विक्रम राणा, कंप्‍यूटर आपरेटर, नगर निगम

35- जीसी सिकदर, पानीपत रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक

36- प्रियंका जुनेजा, मिसेज इंडिया

37- ममता, कार्यवाही समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी

38- प्रमोद कुमार, कार्यवाही समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी

39- नीरज कुमार, ग्राम सचिव

40- अजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

41- स्‍माइल फाउंडेशन

42- एनिमल सेवियर वेलफेयर सोसाइटी

43- श्री रामा कृष्‍णा चैरिटेबल ट्रस्‍ट

44- सीमा जून, दादा लख्‍मी चंद कला विकास मंच

45- पूजा वशिष्‍ठ, सहायक पुलिए अधीक्षक

46- अजय कुमार, अकाउंटें नगर निगम

47- धर्मवीर, सहायक, नगर निगम

48- गुरमीत, सहायक, नगर निगम

49- अजय छोक्‍कर, जेई, नगर निगम

40- सिपाही हबीब

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मिलिए पानीपत की कैप्‍टन बेटी से, राजपथ पर शिल्‍का इनके हवाले, इतनी खतरनाक है ये गन

ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवा ने नौकरी छोड़़ रिस्‍क उठाया, ट्रेनिंग ली और शुरू की डेयरी फार्मिंग, अब लाखों कमा रहे

chat bot
आपका साथी