अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 20 लाख की ठगी Panipat News

करनाल के दो युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के नामपर ठगी को अंजाम दिया गया। पानीपत के मॉडल टाउन के रविंद्र उसके पिता व अमेरिका में रह रहे भाई पर केस दर्ज कर लिया गया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 07:58 AM (IST)
अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 20 लाख की ठगी Panipat News
अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 20 लाख की ठगी Panipat News

पानीपत, जेएनएन। करनाल के शाहंजहानपुर गांव के दो युवकों को अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मॉडल टाउन के एक युवक ने भाई व पिता के साथ मिलकर 20 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिये। पीडि़तों को विदेश के जंगलों में बंधक बना भूखा रखा और पीटा। अमेरिका में पीडि़तों ने छह-छह महीने की जेल भी काटी। 

करनाल के शाहंजानपुर गांव के प्रदीप कुमार ने एसपी को शिकायत दी कि उसकी घरौंडा में गारमेंट्स की देसी लुक के नाम से दुकान थी। डेढ़ साल पहले उसके पास दूर का रिश्तेदार नारा गांव का रविंद्र हाल पता मॉडल टाउन आया और बताया कि छोटा भाई भूपेंद्र अमेरिका के कैलीफोर्निया में नौकरी करता है। वह उसे व उसके दोस्त सतेंद्र को अमेरिका में नौकरी दिला देगा। इसकी एवज में 14-14 लाख रुपये लगेंगे। 12.50-12.50 लाख रुपये में बात तय हो गई। 8 अक्टूबर 2018 को प्रदीप और सतेंद्र ने मॉडल टाउन में रङ्क्षवद्र व उसके पिता बलबीर को दस-दस लाख रुपये दिये। मॉडल टाउन थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मॉडल टाउन के रविंद्र, भूपेंद्र व बलबीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

chat bot
आपका साथी