सहयोग के नाम पर धोखा, खाते से निकाले 25 हजार

सोमवार दोहपर को एक व्यक्ति ने महिला के खाते से पैसे निकाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:56 PM (IST)
सहयोग के नाम पर धोखा, खाते से निकाले 25 हजार
सहयोग के नाम पर धोखा, खाते से निकाले 25 हजार

--सोमवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब की है घटना जागरण संवाददाता, समालखा : पट्टीकल्याणा निवासी रेखा रानी को सहयोग के नाम पर धोखा मिला। ठग ने डेबिट कार्ड बदल उसके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। मामला सोमवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब का है। उसने चौकी पुलिस को शिकायत दे आरोपित का पता लगा कार्रवाई की मांग की है।

रेखा रानी के मुताबिक वह पट्टीकल्याणा की रहने वाली है। मछरौली स्थित कपूर फैक्ट्री में काम करती है। बैंक में खाता खुलवाने के साथ उसने डेबिट कार्ड भी लिया हुआ है। सोमवार को जरूरत पडऩे पर वो समालखा में रेलवे रोड स्थित कैनरा बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए पहुंची। तब केबिन में कोई नहीं था। उसने कई बार कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले। तभी केबिन में एक युवक आया और सहयोग के नाम पर उससे कार्ड लेकर मशीन में लगाते समय बदल लिया। वो दोबारा से पैसे निकालने की ट्राई करने लगी और युवक वहां से निकल गया। पैसे नहीं निकले तो वो घर के लिए चल पड़ी, लेकिन तभी उसके मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। रेखा के मुताबिक कार्ड बदलने वाले ने पीछे खड़े होकर उसका पिन कोड जान लिया और कार्ड बदलने के बाद खाते से दो बार में 10-10 हजार व एक बार में पांच हजार रुपये निकाल लिए। आरोपित ने चेहरे पर मास्क के साथ कपड़ा भी लपेटा हुआ था। इसलिए वो उसे पहचान भी नहीं सकी। आरोपित ने सहयोग के नाम पर धोखा कर सारे पैसे निकाल लिए।

chat bot
आपका साथी