खेलों में लाभ लेने के लिए 1997 की जगह 2000 की थी जन्म तिथि

धोखाधड़ी के केस में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए गढ़ी छाज्जू वासी की निशानदेही पर सर्टिफिकेट बरामद।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 09:13 PM (IST)
खेलों में लाभ लेने के लिए 1997 की जगह 2000 की थी जन्म तिथि
खेलों में लाभ लेने के लिए 1997 की जगह 2000 की थी जन्म तिथि

जागरण संवाददाता, समालखा :

धोखाधड़ी के केस में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए गढ़ी छाज्जू वासी बाप बेटे की निशानदेही पर थाना पुलिस ने जन्म प्रमाण पत्र पर जन्मतिथि बदलने के आरोपी पानीपत वासी दुकानदार को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को अदालत पेश किया गया, जहां से उन्हें करनाल जेल भेज दिया गया। पुलिस ने दुकानदार का कम्प्यूटर सिस्टम व ¨प्रटर भी बरामद किया।

गांव गढ़ी छाज्जू में चुनावी रंजिश के कारण पिछले साल जून माह में दो पक्षों के बीच विवाद हुए विवाद में सुरेंद्र नामक के व्यक्ति मौत होने पर मामले में पुलिस ने प्रकाश व उसके बेटे अभय सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। नाबालिग होने पर अभय को बाल सुधार गृह भेजा गया। बाद में पीड़ित पक्ष की तरफ से कोर्ट में 156 (3) में शिकायत दर्ज कराकर अभय पर पिता के साथ मिलीभगत कर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर प्रकाश व बेटे अभय पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। उक्त मामले में पूछताछ को लेकर पुलिस बाप बेटे को करनाल जेल से दो दिन के रिमांड पर लेकर आई थी। उन्हें बृहस्पतिवार को दोबारा एक दिन के रिमांड पर लिया था। जांच कर्मी एएसआई रमेश कुमार के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पानीपत में लाल बत्ती के पास नूरवाला वासी दुकानदार आर्यन से कम्प्यूटर के जरिये जन्म प्रमाण पत्र पर असल जन्मतिथि 1997 की जगह 2000 ¨प्रट कराई थी। ऐसा उसने खेल में लाभ पाने के लिए किया था। तहसील कैंप फतेहपुरी चौक पर फार्म आदि भरने की दुकान खोलकर बैठे आर्यन वासी नूरवाला को गिरफ्तार करने के साथ उसका कम्प्यूटर सिस्टम व ¨प्रटर भी बरामद कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी