एटीएम कार्ड बदलकर धोखा, पुलिस पोस्टर चस्पाने तक सिमटी

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे उड़ाने वाला गिरोह कस्बे में पूरी तरह सक्रिय है। आम लोगों को ठगा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Mar 2018 02:49 AM (IST) Updated:Sat, 24 Mar 2018 02:49 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर धोखा, पुलिस पोस्टर चस्पाने तक सिमटी
एटीएम कार्ड बदलकर धोखा, पुलिस पोस्टर चस्पाने तक सिमटी

जागरण संवाददाता, समालखा :

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे उड़ाने वाला गिरोह कस्बे में पूरी तरह से सक्रिय है। पिछले साल भर में पचास से ज्यादा उपभोक्ताओं को ठगा जा चुका है। पुलिस केस दर्ज कर एटीएम केबिन पर पोस्टर चस्पा कराने से आगे नहीं निकल पा रही है।

कस्बा में सर्विस लेन, रेलवे रोड, नई अनाज मंडी सहित अनेक जगह पर दर्जन भर के करीब बैंकों के एटीएम हैं। बदमाशों का गिरोह उपभोक्ताओं को बातों में फंसाने के अलावा सहयोग के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल लेता है। पिन कोड जानकर चंद मिनटों में खाते से पैसे निकाल लेते हैं। गिरोह माह में चार से पांच लोगों को शिकार बना रहा है। वर्ष 2016 में उपभोक्ताओं के खाते से 5 लाख से ज्यादा रुपये निकले गए। 2017 में भी दर्जनों उपभोक्ता शिकार बने। उनके खाते से 8 लाख के करीब रुपये निकाले। इस साल भी 21 मार्च तक नौ उपभोक्ता ठगी का शिकार होकर पौने चार लाख रुपये गंवा चुके हैं।

ऐसे बनाते हैं शिकार : बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी करने वाले युवक बेहद शातिर हैं। वे पहले उपभोक्ताओं के उसके हाव-भाव को भांपते हैं। फिर या तो उसे बातों में फंसाकर धोखा देकर या सहयोग के नाम पर एटीएम कार्ड लेकर बदलकर पिन कोड जानकर किसी दूसरे शहर में जाकर खाते से पैसे उड़ा लेते हैं।

पीएनबी छोड़, दूसरे बैंकों पर जोर --

पुराना बस अड्डा स्थित पीएनबी के बाहर लगे एटीएम पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगती है। इसी का फायदा उठाकर ठगों ने यहां पर दर्जन भर से ज्यादा उपभोक्ता ठगे। मामले बढ़ने पर पुलिस ने पोस्टर चस्पा कर कई दिन टीम को बैठाया तो ठगों ने भी ठिकाना बदल दिया। अब वो कैनरा, एचडीएफसी व रेलवे रोड स्थित बैंक के एटीएम पर जा रहे उपभोक्ता को अपना शिकार बना रहे है।

गंभीरता से कर रहे है काम : डीएसपी नरेश अहलावत का कहना है कि एटीएम कार्ड बदल लोगों के खाते से पैसे निकालने वाले मामले के प्रति पुलिस गंभीर है। लोगों को आगाह करने के मकसद से एटीएम के बाहर पोस्टर लगाने के अलावा सादी वर्दी में मुलाजिम तक तैनात किए हैं।

वर्ष 2017 में अप्रैल से नवंबर तक

तिथि नाम पैसे

25 अप्रैल विशाल 58000

26 मई सहदेव 60000

02 जून रामगोपाल 80000

25 जुलाई रामपाल 17000

1 अगस्त प्रदीप देहरा 59000

4 अगस्त लक्षमण 115000

11 ¨सतबर जो¨गदर पानीपत 65000

5 अक्टूबर प्रीतम पंट्टीकल्याणा 21000

9 अक्टूबर सतबीर जौरासी 31000

16 अक्टूबर रवि राजपुर 38000

11 नवंबर रमेश चंद्र किवाना 70000

वर्ष 2018 में शिकार बने लोग --

तिथि नाम पैसे

16 जनवरी गोवर्धन आट्टा 52000

18 जनवरी सतनारायण जौरासी खालसा 48000

29 जनवरी सुरेंद्र शहरमालपुर 50000

2 फरवरी सुभाष चंद बिहोली 45,500

4 फरवरी दिनेश नारायणा 38000

10 फरवरी मनोज जांगडा शास्त्री नगर 45500

09 मार्च श्याम मनाना 16000

18 मार्च कुलदीप चुलकाना 50000

21 मार्च अशोक जौरासी खास 25000

chat bot
आपका साथी