तहसीलदार ने पकड़ा रजिस्ट्री मे फर्जीवाड़ा, केस दर्ज

तहसील कैप के सुभाष नगर स्थित लगभग 400 गज भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाने आए एक व्यक्ति को तहसीलदार जयभगवान ने पकड़ लिया।

By Edited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 11:11 AM (IST)
तहसीलदार ने पकड़ा रजिस्ट्री मे फर्जीवाड़ा, केस दर्ज
तहसीलदार ने पकड़ा रजिस्ट्री मे फर्जीवाड़ा, केस दर्ज
जागरण संवाददाता, पानीपत : तहसील कैप के सुभाष नगर स्थित लगभग 400 गज भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करवाने आए एक व्यक्ति को तहसीलदार जयभगवान ने पकड़ लिया। पुलिस ने अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज कर लिया है। देर रात तक भी सिख समुदाय के लोग सिटी थाना मे डटे रहे।<ढ्डह्म> सिख समुदाय के लोगो ने मुख्तयार सिंह, सरबजीत सिंह, सुखदेव सिंह, संता सिंह, नामधारी सिंह, अमरीक सिंह, सुखचैन सिंह, राजा सिंह, वीरेद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, तेज प्रताप सिंह, नरेद्र सिंह व सुरेश नारंग ने बताया कि सुभाष नगर स्थित उक्त गुरुद्वारा भूमि का एक मुकदमा कोर्ट मे विचाराधीन है। बृहस्पतिवार को उक्त जमीन का फर्जी मालिक बनकर वीवर्स कालोनी निवासी राजकुमार ने जमीन को अंकित मिलाल नामक एक व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करवाने का प्रयास किया। <ढ्डह्म> होटल मालिक का पोता भी शामिल : समुदाय के लोगो ने आशंका जताई कि इस फर्जीवाड़े मे किसी बड़े होटल मालिक का पोता भी है। इसी कारण पुलिस ने उक्त मामले मे संलिप्त अन्य आरोपियो की तलाश तक भी नही शुरू की। <ढ्डह्म> ग्रंथी से शुरू हुआ था विवाद<ढ्डह्म> समुदाय के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्थान पर काफी समय पहले से गुरूद्वारा है। जिसमे जयमल नाम का ग्रंथी था। जयमल ने ही सबसे पहले इस भूमि को अपना बताया था। हालांकि बाद मे कोर्ट के आदेश आने पर उसने आखिरी सांस तक गुरुद्वारे मे सेवा की थी।<ढ्डह्म> पिछले कई सालो से गुरूद्वारे में नही घुसने देने का आरोप<ढ्डह्म> सिख समुदाय के लोगो ने बताया कि उक्त जमीन पर बने गुरूद्वारे का सामान खुर्द-बुर्द करके इसे बेचने का प्रयास किया गया था। कोर्ट मे मामला जाने के बाद से ही दो महिलाएं समुदाय के लोगो को गुरुद्वारे मे घुसने से रोकती हैं।<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> वर्जन : <ढ्डह्म> फोटो से मिलान न होने पर राजकुमार पुत्र फकीरचंद को पकड़ा गया। ये राकेश पुत्र पलटू बन कर रजिस्ट्री करवा रहा था। फोटो व आधार कार्ड चेज कर रखा था। अपने लड़के अंकित मिलाल के नाम कराना चाहता था। 400 गज का प्लॉट है। इस मामले मे एक वकील भी शामिल है। पकड़े जाने के बाद कार्रवाई के लिए लिखा है। <ढ्डह्म> जय भगवान <ढ्डह्म> तहसीलदार पानीपत
chat bot
आपका साथी