होमगार्ड का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिए 74 हजार रुपये

दो बदमाशों ने जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के केबिन में होमगार्ड का एटीएम कार्ड बदलकर 74 हजार रुपये निकाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 06:45 PM (IST)
होमगार्ड का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिए 74 हजार रुपये
होमगार्ड का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिए 74 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, पानीपत : दो बदमाशों ने जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के केबिन में होमगार्ड का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 74 हजार रुपये निकाल लिए। नांगल खेड़ी के रविदत्त ने बताया कि उसे निर्माणाधीन मकान की छत डलवानी थी। इसके लिए वह गत 7 मार्च को पहले यस बैंक और फिर जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये निकलवाने गया था। उसे कार्ड स्वैप नहीं करना आता था। दो युवकों को कार्ड देकर पिनकोड बता दिया। पिनकोड भरने के बाद उसके खाते में बैलेंस नहीं दिखाया। इसके बाद वह घर से पासबुक लेकर बैंक में गया तो उसके खाते में सिर्फ 665 रुपये बचे थे। दोनों ठगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था। रामलाल चौक के एटीएम से दूसरे के खाते में 74 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बहालगढ़ में भी उसके खाते से रुपये निकाले गए। इसकी शिकायत एसपी को दी है। अभी तक न तो थाना शहर और न ही थाना चांदनी बाग पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मकान बनाने के साथ-साथ बेटी की शादी भी करनी थी। इसके लिए रुपये जोड़ रखे थे।

ये हो चुके हैं ठगी के मामले

- 17 फरवरी को देसराज कालोनी के विनोद कुमार की पत्नी का ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए गए।

-21 फरवरी को आठ मरला के रामनिवास गर्ग से ओटीपी नंबर पूछकर उनके खाते से 20 हजार और फिर 19 हजार 999 रुपये निकाल लिए गए। ठग पकड़े नहीं गए हैं।

- 12 मार्च को किशनपुरा की रजनी बाला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 16 हजार रुपये निकाल लिए गए।

chat bot
आपका साथी