जानलेवा साबित हो रहा है चरित्र संदेह, पल भर में खत्‍म हो रहे परिवार

चरित संदेह की वजह से पल भर में पूरा परिवार का परिवार खत्म हो जा रहा है। पानीपत में चरित्र संदेह की वजह से पिछले ढाई महीने में चार बच्चों व दो महिलाओं की हत्या हो चुकी और तीन युवक आत्महत्या कर चुके हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:41 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:41 AM (IST)
जानलेवा साबित हो रहा है चरित्र संदेह, पल भर में खत्‍म हो रहे परिवार
चरित्र संदेह की वजह से बढ़ रहीं घटनाएं।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में पति और पत्नी के बीच चरित्र को लेकर शक जानलेवा साबित हो रहा है। ढाई महीने में चार बच्चों व दो महिलाओं की हत्या हो चुकी है। तीन युवक आत्महत्या कर चुके हैं।इन घटनाओं से स्वजन भी हैरत में हैं। पुलिस भी अचंभित है। सिवाह गांव में बाउंसर ने इकलौते बेटे व पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं राजगनर में पति ने पत्नी को चाकू से गोद डाला। बत्रा कालोनी में कामगार ने प्रेमिका की वजह से फंदा लगाकर जान दे ही। बिहोली में पत्नी के चरित्र के संदेह में युवक ने तीन बच्चों की नहर में फेंककर हत्या कर दी और फिर खुद जहर खाकर जान दे दी।

केस: एक-पत्नी शक करती थी, पत्नी व बेटे की हत्या कर खुद ट्रेन के आगे कूदा

सिवाह गांव के रमेश बाउंसर था। पत्नी अन्नु शक करती थी कि पति के किसी और महिला के साथ संबंध हैं। इसको लेकर घर में कलह रहता था। स्वजनों ने दोनों को समझाने का प्रयास भी किया था। सुलह नहीं हो पाई। गुस्से में रमेश ने पत्नी व एक साल के बेटे गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद गांव के पास ही ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

केस : दो- चरित्र पर संदेह कर पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

राजनगर का विनोद अधेड़ पत्नी संतोष के चरित्र पर शक करता था। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। बेटों ने भी पिता को समझाया था। मां ऐसी नहीं है। इसके बावजूद विनोद ने ताबड़तोड़ चाकू से वार करके पत्नी संतोष की हत्या कर दी। बेटे घर लौटे तो आरोपित विनोद ने उन्हें चाकू दिखाते हुए कि आपकी मम्मी की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपित विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात से ही घर ही उजड़ गया है।

chat bot
आपका साथी