Haryana Weather Update : इस बार लू के थपेड़ों से मिलती रहेगी राहत, 18 व 19 मई को आंधी के साथ बरसात की संभावना

हरियाणा में जल्‍द ही मौसम परिवर्तन शील होगा। लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को मई में नहीं झेलनी पड़़ेगी गर्मी। इस बार लू के थपेड़ों से भी राहत मिलेगी। 18 और 19 मई को बारिश और आंधी की संभावना है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:38 PM (IST)
Haryana Weather Update : इस बार लू के थपेड़ों से मिलती रहेगी राहत, 18 व 19 मई को आंधी के साथ बरसात की संभावना
18 और 19 मई को बारिश की संभावना।

करनाल, जेएनएन। इस बार मौसम साथ दे रहा है। अभी तक लोगों को ज्यादा गर्मी नहीं झेलनी पड़ी। अक्सर मई माह में लू के थपेडो बेहाल करते रहे हैं, लेकिन इस बार लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम करवट ले लेता है और बरसात के साथ आंधी के कारण तापमान में गिरावट आ जाती है। मई माह में यह सिलसिला लगातार जारी है।

रविवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पहला मौका है जब न्यूनतम तापमान 20 से नीचे गया है। सुबह के समय नमी की मात्रा 58 फीसदी दर्ज की गई जो शाम को घटकर 53 फीसदी हो गई। हवा 2.4 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत रफ्तार के साथ चली।

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 18 व 19 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर देखने को मिल सकता है। तेज आंधी के साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में फिर से गिरावट संभव है। तापमान में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला पूरे माह जारी रह सकता है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर शिखर धवन दोस्‍त की कोरोना संक्रमित मां की मदद को आगे आए, सोनू सूद को किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला कारनामा, शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन फरार, दूल्‍हा ससुराल पहुंचा तो हुई पिटाई

 यह भी पढ़ें: ममता शर्मसार, 3 दिन की नवजात को अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें: करनाल के कल्‍पना चावला अस्‍पताल में ब्‍लैक फंगस के दो आशंकित मरीज मिले, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें:  कोरोना महामारी के बीच आई नई मुसीबत, ऑक्सीजन भी होने लगी चोरी, पानीपत रिफाइनरी का टैंकर ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: 'सॉरी' लिखकर चोर ने लौटाई कोरोना वैक्सीन, हरियाणा में सामने आया चौकाने वाला मामला

chat bot
आपका साथी